Harad benefits for skin: त्वचा की समस्याओं से लोग अक्सर परेशान रहते हैं। ऐसे में लोग रेगुलर कुछ न कुछ महंगी चीजों का इस्तेमाल करते हैं और कोशिश करते हैं कि एक खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पा सकें। ऐसी स्थिति में कई बार घर में रखा मसाला भी आपके काम आ सकता है जैसे कि हरड़। हरड़ जिसे हरीतकी भी कहते हैं इसका इस्तेमाल स्किन की कई समस्याओं को कम करने और त्वचा को साफ और सुंदर बनाने में मदद कर सकता है। लेकिन, कैसे तो आइए जानते हैं चेहरे के लिए हरड़ का उपयोग कैसे करें (How to use harad in hindi)

चेहरे के लिए हरड़ का उपयोग कैसे करें-How to use harad for face in hindi

एक्ने के दाग-धब्बों के लिए हरड़ का उपयोग कैसे करें-Harad for acne dark spots

एक्ने के बाद अक्सर स्किन पर दाग-धब्बे रह जाते हैं और ये बहुत खराब लगते हैं। ऐसी स्थिति में हरड़ का उपयोग दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकता है। तो एक्ने के दाग-धब्बों को कम करने के लिए आपको करना ये है कि हरड़ को घिसकर रख लें और फिर इसमें मलाई और हल्दी मिलाकर दाग-धब्बों पर लगाएं। इससे पहले तो स्किन हीलिंग होती है, फिर नए सेल्स विकसित होते हैं और फिर दाग-धब्बे साफ होने लगते हैं।

पिग्मेंटेशन के लिए हरड़ का उपयोग कैसे करें-Harad for pigmentation in hindi

पिग्मेंटेशन के लिए हरड़ का उपयोग करने का तरीका बहुत आसान है। आपको करना ये है कि आप हरड़ को कूटकर और पीसकर इसका दरदरा पाउडर बनाएं। इसमें आप नींबू का रस और एलोवेरा जेल मिलाएं। सबको मिलाकर चेहरे पर लगा दें और फिर 10 मिनट बाद स्क्रब करके साप कर लें। लगातार इस्तेमाल करने से आपकी स्किन निखर जाएगी और त्वचा से जुड़ी समस्याओं में कमी आएगी।

हरड़ से डार्क सर्कल कैसे हटाएं-How to use harad for dark circles in hindi

हरड़ से डार्क सर्कल हटाने के लिए आपको बस ये करना है कि आप हरड़ का पाउडर लें या हरड़ को घिस लें और फिर इसमें शहद मिलाकर आंखों के आस-पास लगाएं। कुछ देर के लिए छोड़ दें स्क्रब करते हुए साफ कर लें। इतना ही नहीं अगर आप एक साफ और सुंदर त्वचा चाहते हैं तो हरड़ को घिस लें और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगा लें। कुछ देर छोड़ दें और फिर अपना चेहरा साफ कर लें। अब बात करते हैं ऑयली स्किन की और जानते हैं ऑयली स्किन के लिए कॉफी फेस पैक कैसे बनाएं?