Haldi aur fitkari ke fayde: हल्दी और फिटकरी दोनों ही एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर हैं। इसका इस्तेमाल स्किन की तमाम समस्याओं को कम करने के साथ दाग-धब्बों को भी हल्का करने के लिए भी किया जा सकता है। दरअसल, दोनों को स्किन के लिए कुछ घरेलू उपचारों के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। इतना ही नहीं दोनों त्वचा को अंदर से साफ करने में मदद कर सकते हैं। बस आपको इनके इस्तेमाल का सही तरीका जानना है। तो आइए जानते हैं हल्दी और फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
इन 3 समस्याओं में करें हल्दी और फिटकरी का इस्तेमाल-Haldi aur fitkari ke fayde uses
बॉडी एक्ने के लिए हल्दी और फिटकरी-Haldi aur fitkari ke fayde for body acne
अगर आपकी पीठ पर और बाहों पर बॉडी एक्ने बहुत ज्यादा है तो आप हल्दी और फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, ये दोनों एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर हैं और एक्ने को बैक्टीरिया को फैलने से रोकते हैं। तो आपको करना ये है कि
-नारियल तेल लें।
-इसमें आधी चम्मच फिटकरी पाउडर और फिर छोटी चम्मच हल्दी मिलाकर पकाएं।
-जब ये अच्छी तरह से पक जाए तो एक गाढ़ा लेप तैयार करें और इसे बॉडी एक्ने पर लगाएं।
-रोजाना नहाने से पहले आधे घंटे लगाकर इसे रखें।
-फिर चेहरा पानी से साफ कर लें।
टैनिंग के लिए हल्दी और फिटकरी-Haldi aur fitkari ke fayde for tanning
अगर आप टैनिंग से परेशान हैं तो हल्दी और फिटकरी का बेहद कारगर तरीके से काम कर सकते हैं। दोनों ही क्लींनजिंग एजेंट हैं जो कि त्वचा से जुड़ी समस्याओं में कमी ला सकते हैं। तो आपको करना ये है कि
-फिटकरी का पाउडर बनाएं और इसमें थोड़ा सा हल्दी मिला लें।
-अब इन दोनों को गुलाब जल और एलोवेरा में मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
-इसे टैनिंग वाली जगह पर लगाएं और फिर 20 मिनट बाद स्क्रब करें और एक गीले कपड़े से पोंछ लें।
ऑयली स्किन के लिए हल्दी और फिटकरी-Haldi aur fitkari ke fayde for oily skin
ऑयली स्किन के लिए हल्दी और फिटकरी का इस्तेमाल काफी फायदेमंद है। ये स्किन पोर्स को साफ करने के साथ सीबम उत्पादन को कम करने में मददगार है जिससे ऑयली स्किन की समस्या को कम करने में मदद मिलती है। तो आपको करना ये है कि
- 2 चुटकी हल्दी पाउडर लें और 4 चुटकी फिटकरी पाउडर मिला लें।
-अब इसमें दही, कॉफी पाउडर और गुलाब जल मिलाएं।
-सबको मिलाकर एक पैक तैयार करें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
-5 से 8 मिनट लगाए रखें और फिर चेहरा स्क्रब करके ठंडे पानी से धो लें।
ध्यान देने वाली बात-
इस प्रकार से आप स्किन की इन 3 समस्याओं के लिए इन 2 चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस ध्यान रखें कि आपको ज्यादा मात्रा में हल्दी या फिटकरी का इस्तेमाल नहीं करना है। इससे जलन हो सकती है और स्किन को नुकसान हो सकता है। कभी भी इन्हें सीधे तौर पर न लगाएं, इसके अलावा लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।