Guava leaves for pigmentation: त्वचा से जुड़ी समस्याओं से लोग अक्सर परेशान रहते हैं। उम्र बढ़ने के साथ त्वचा की बनावट भी प्रभावित होती जाती है। ऐसे में स्किन सेल्स को अलग से पोषण की जरूरत पड़ती है और इस स्थिति में त्वचा के लिए अमरूद का पत्ते बेहद कारगर तरीके से काम करते हैं। दरअसल, इन पत्तों में स्किन के लिए कुछ खास कंपाउंड्स होते हैं जो कि त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने के साथ एक्ने, झाइयां समेत कई स्थितियों में कमी ला सकते हैं। तो, आइए जानते हैं झाइयों के लिए कैसे फायदेमंद है अमरूद के पत्ते और अमरूद के पत्ते लगाने के फायदे।
त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है अमरूद के पत्ते-Benefits of Guava leaves for pigmentation
अमरूद के पत्तों में पोटेशियम, विटामिन सी और अल्फा-लिनोलेनिक एसिड होता है। इसके अलावा इसमें कुछ कैरोटीनॉयड और फ्लेवोनोइड्स होते हैं जो कि चेहरे से पिग्मेंटेशन को कम करते हैं और त्वचा से डेड सेल्स का सफाया करने के साथ स्किन व्हाइटनिंग में मदद करते हैं। इतना ही नहीं ये पत्ते एंटी इंफ्लेमेटेरी गुणों से भी भरपूर हैं जो कि स्किन में सूजन को कम करने के साथ त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।
झाइयों के लिए कैसे इस्तेमाल करें अमरूद के पत्ते-How to use Guava leaves for pigmentation
झाइयों के लिए अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल करने का सबसे सही तरीका ये है कि अमरूद की पत्तियों को पीस लें और फिर इसमें गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट अपने चेहरे पर लगाएं। ये काम आपको रोजाना सोकर उठने के बाद करना है और 10 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें। फिर पानी से चेहरा स्क्रब करें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
हफ्ते में 1 बार लगाएं अमरूद की पत्तियों का फेस पैक-Guava leaves face pack
अमरूद की पत्तियों का फेस पैक बनाने के लिए अमरूद की पत्तियों को पीसकर रख लें। इसमें थोडा फिटकरी का पाउडर और गुलाब जल मिला लें। सबको मिला लेने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडा पानी से चेहरा स्क्रब करते हुए धो लें। अमरूद के पत्तों के अलावा आप पिग्मेंटेशन के लिए फिटकरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही जानें फिटकरी का फेस पैक कैसे बनाएं?