Glycerin for dry skin in hindi: ग्लिसरीन, जिसे ग्लिसरॉल (glycerol) भी कहा जाता है, एक रंगहीन, गंधहीन, मीठा स्वाद वाला तरल है जो चिपचिपा होता है। यह शुगर और अल्कोहल कार्बनिक कंपाउंड से तैयार होता है और त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करने में मदद करता है। ये पेट्रोलियम, प्रोपलीन और क्लोरीन युक्त एक प्रकार का हाइड्रोलिसिस फैट है जो कि त्वचा में नमी को लॉक करता है। इससे त्वचा की बनावट अच्छी होती है और फिर ड्राई स्किन की समस्या में कमी आती है। इसके अलावा भी ड्राई स्किन के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल कैसे करें, आइए जानते हैं।

ड्राई स्किन के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल कैसे करें-How to use Glycerin for dry skin in hindi:

नहाने के बाद नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ग्लिसरीन

अगर मौसम बदलने के साथ आपकी स्किन फटने लगती है तो आपको नहाते समय नारियल तेल में ग्लिसरीन मिलाकर लगाना चाहिए। इससे त्वचा की बनावट बेहतर होती है और फिर ड्राई स्किन की समस्या में कमी आती है। तो आपको करना ये है कि 1 चम्मच नारियल तेल में आधा चम्मच ग्लिसरीन मिला लें। सबको मिलाकर स्किन पर लगाएं जिससे त्वचा की बनावट अच्छी होती है।

रात में सोते समय लगाएं ग्लिसरीन और गुलाब जल

ग्लिसरीन और गुलाब जल, दोनों को मिलाकर लगाना त्वचा में नमी को लॉक करने के साथ इसकी हीलिंग में मददगार है। इससे त्वचा की बनावट बेहतर होती है और फिर स्किन मुलायम महसूस होती है। साथ ही रेगुलर रात में इसे लगाना त्वचा को हेल्दी रखने के साथ ड्राई स्किन की समस्या से बचाव में मददगार है। इस प्रकार से सोते समय लगाएं ग्लिसरीन का इस्तेमाल काफी फायदेमंद है।

ग्लिसरीन और शहद

ग्लिसरीन और शहद, दोनों का इस्तेमाल आपकी स्किन की बनावट को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। इसके लिए आपको करना ये है कि 1 चम्मच शहद में 1 चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद सर्कुलर गति से चेहरे की मसाज करें और फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। इससे ड्राई स्किन की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी।