fitkari for tanning: कई बार आपने महसूस किया होगा कि आपके हाथ और पैरों का रंग शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना ज्यादा गहरा नजर आता है। ऐसा ही हाल गर्दन का भी हो सकता है। दरअसल, शरीर के जो हिस्से लंबे समय तक धूप और धूल में रहते हैं उनमें सनबर्न और टैनिंग की समस्या ज्यादा होती है। इसकी वजह से इन अंगों में पिग्मेंटेशन बढ़ता है और ये काले हो जाते हैं। तभी आपने देखा होगा कि जितना ज्यादा आप धूप में रहते हैं उतने ही काले आपके हाथ-पैर हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो, आइए जानते हैं कैसे काम करता है ये घरेलू उपाय (hand and leg tan removal home remedies with alum)

फिटकरी से बनाएं ये De tan cream

इस De tan cream को बनाने के लिए आपको चाहिए
फिटकरी
चावल का आटा
कॉफी
ईनो पाउडर
गुलाब जल
नींबू का रस

बनाने का तरीका

अब आपको करना ये है कि फिटकरी को कूटकर इसका पाउडर बना लें। फिर 2 चम्मच चावल के आटे में 2 चम्मच फिटकरी, कॉफी, ईनो पाउडर और गुलाब जल मिला लें। सबको मिक्स कर लें और फिर इसका गाढ़ा पेस्ट अपने हाथों पर लगाएं। लगभग 5 से 7 मिनट तक नींबू से स्किन को स्क्रब करते हुए साफ कर लें। इसके बाद ठंडे पानी से इसे साफ करें। इससे हाथों की टैनिंग तेजी से साफ हो जाएगी।

तो, इस तरह से आप हाथों की टैनिंग साफ करने के लिए इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात ये है कि ये सभी एक्टिव इंग्रीडिएंट की तरह काम करते हैं और फिर गंदगी का सफाया करते हैं। इसके अलावा कॉफी कोलेजन बूस्टर है जो कि पिग्मेंटेशन को कम करने में मददगार है। गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट करता है। तो नींबू साइट्रिक एसिड से भरपूर है और स्किन पोर्स को साफ करने में मददगार है। इसके अलावा चावल का आटा ऑयल और गंदगी को साफ करता है और एक स्क्रबर की तरह है जो कि स्किन पोर्स को अंदर से साफ करते हैं। इस प्रकार से हाथों के कालेपन को दूर करने के लिए आप इसे देसी नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं।