चेहरे पर झाइयां होना आज के समय में एक आम समस्या बन गई है। इसके पीछे बढ़ती उम्र, सूरज की किरणों के संपर्क में बहुत अधिक रहना, हार्मोनल बदलाव, गलत स्किनकेयर रूटीन और कई अन्य कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। वहीं, झाइयों की वजह से त्वचा पर काले या भूरे धब्बे उभरने लगते हैं, जिससे चेहरे की चमक फीकी पड़ जाती है। अब, अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।
बता दें कि एक बार होने पर झाइयां पूरी तरह साफ नहीं होती हैं, हालांकि इन्हें काफी हद तक कम जरूर किया जा सकता है। अब इसके लिए तमाम तरह के प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं, लेकिन आप चाहें तो घर पर ही कुछ असरदार तरीकों की मदद से नैचुरली झाइयों को कम कर सकते हैं। यहां हम आपको एक ऐसे ही आसान और असरदार तरीके के बारे में बता रहे हैं।
क्या है ये खास तरीका-
दरअसल, ये खास तरीका फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट सोनिया नारंग ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो के जरिए शेयर किया है। वीडियो में डर्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं, ‘झाइयों को कम करने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 1 ग्राम फिटकरी में 5 ग्राम मुलतानी मिट्टी और 2 चम्मच पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। तय समय बाद सादे पानी से मुंह धो लें।’ एक्सपर्ट हफ्ते में 2 बार इस तरीके को अपनाने की सलाह देती हैं।
कैसे पहुंचाती है फायदा?
फिटकरी
डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक, ‘फिटकरी में हल्के एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, जो सतह से मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद करते हैं। इसमें एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं जो मुक्त कणों से लड़ने में मदद करते हैं जो झाइयों में योगदान कर सकते हैं। इसके अलावा, फिटकरी त्वचा को कसती है और हेल्दी स्किन सेल्स को बढ़ावा देती है, जिससे भी हाइपरपिग्मेंटेड की स्थिति काफी हद तक कम हो जाती है।’
मुल्तानी मिट्टी
वहीं, मुल्तानी मिट्टी को लेकर स्किन एक्सपर्ट बताती हैं, ‘ये चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेती है और त्वचा को धीरे से एक्सफोलिएट करने में मदद करती है, जिससे भी डेड स्किन सेल्स का सफाया होता है और नई स्किन सेल्स के पुनर्जनन को प्रोत्साहन मिलता है, जिससे हाइपरपिग्मेंटेशन में कमी आती है।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- काजल पहले लगाएं या आई लाइनर? जानें दोनों को लगाने का सही तरीका