Oily Skin के लिए फिटकरी: क्या आपकी स्किन ऑयली है। क्या आप रह-रहकर एक्ने पोर्स स्किन से परेशान हो जाते हैं। ऐसे में आप त्वचा के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिटकरी (alum) सल्फेट सॉल्ट है जो कि क्लींनजिंग एजेंट की तरह काम करता है और त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को कम करने में मदद करता है। इतना ही नहीं इसका एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्किन की तमाम समस्याओं को कम करने में मदद करता है। तो, आइए जानते हैं ऑयली स्किन के लिए फिटकरी का इस्तेमाल (fitkari for oily skin) कैसे करें।
ऑयली स्किन के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें-How to use fitkari for oily skin
फिटकरी पेस्ट लगाएं-Fitkari paste
–फिटकरी को बारीक पीसकर पाउडर बना लीजिए।
-1 चम्मच पाउडर में 2 चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।
-पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
-गुनगुने पानी से धोकर सुखा लें।
फिटकरी टोनर लगाएं-Fitkari toner
-1 कप पानी में 1 चम्मच फिटकरी पाउडर घोलें।
-एक कॉटन पैड को घोल में भिगोएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
-त्वचा के पीएच को संतुलित करने और ऑयली स्किन की समस्या को कम करने के लिए टोनर के रूप में उपयोग करें।
फिटकरी फेस मास्क-Fitkari face mask
-1 चम्मच फिटकरी पाउडर को 2 चम्मच शहद और 1 चम्मच दही के साथ मिलाएं।
-मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
-गुनगुने पानी से धोकर सुखा लें।
ध्यान देने वाली बात-
- फिटकरी का प्रयोग कम मात्रा में करें क्योंकि इसके ज्यादा प्रयोग से आपकी त्वचा रूखी हो सकती है।
-सप्ताह में 1-2 बार इस्तेमाल करें।
-अपने चेहरे पर इसका उपयोग करने से पहले एक छोटे से क्षेत्र पर फिटकरी का पैच टेस्ट जरूर करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपको एलर्जी नहीं है।
-बेहतर फायदे के लिए फिटकरी को अन्य प्राकृतिक सामग्री, जैसे एलोवेरा या टी ट्री ऑयल साथ मिलाकर इस्तेमाल करें।
ऑयली स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है फिटकरी-Fitkari Benefits for oily skin
फिटकरी में कसैले गुण होते हैं जो सीबम उत्पादन को कम करने, ऑयली स्किन और मुंहासे को कम करने में मदद करते हैं। फिटकरी का एंटीबैक्टीरियल गुण छिद्रों को कसने, उनकी उपस्थिति को कम करने और बंद होने से रोकने में भी मदद करते हैं। इतना ही नहीं फिटकरी के जीवाणुरोधी और सूजनरोधी गुण मुंहासों को कम करने और भविष्य में होने वाले मुहांसों को रोकने में मददगार है। अंत में ये त्वचा के पीएच को संतुलित करता है, एक्ने को कम करने और स्वस्थ त्वचा को बढ़ावा देने में मददगार है।