Eggshells for plants: क्या आप भी पौधों के शौकीन हैं और गार्डनिंग करते हैं तो आपको अंडे के छिलकों के उपयोग के बारे में जानना चाहिए। दरअसल, अंडे के छिलके (eggshells for plants) पौधों के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। इन छिलकों में कई ऐसे पोषक तत्व हैं जो कि इनके विकास में तेजी ला सकते हैं। अंडे के छिलके न सिर्फ पौधों की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं बल्कि इस फल और फूल लाने की भी क्षमता रखते हैं। तो अब से अंडे के छिलकों को कूड़े में फेंकने की बजाय आप इनसे खाद बनाकर पौधों के लिए इस्तेमाल करें। तो आइए, जानते हैं पौधे में अंडे के छिलके डालने से क्या होता है।

अंडे के छिलके से खाद कैसे बनाएं-How to use eggshells for plants fertilizer in hindi

अंडे के छिलकों से आप पौधों के लिए खाद तैयार कर सकते हैं और इसका व्यापक तरीके से प्रयोग कर सकते हैं। तो आपको करना ये है कि
-अंडे के छिलकों को पहले तो पाउडर बनाकर रख लें और या इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें।
-इसके बाद इन छिलकों को पानी में डालकर अच्छी तरह से उबाल लें।
-फिर इसे पानी को छान लें और एक बोतल में डालकर रख लें।
-इसके बाद इस पानी को हर पौधे में डालें।

सब्जी के पौधों में सीधे डालें अंडे के छिलके-Eggshells fertilizer for vegetable plants

-अगर आपने बैंगन, भिंडी या फिर टमाटर के पेड़ लगाए हैं तो इनमें आप सीधे तौर पर अंडे के छिलकों को डाल सकते हैं।
-इसके लिए आपको करना ये है कि अंडे के छिलकों को तोड़कर इन्हें मिट्टी में मिलाकर इन पौधों की जड़ों में डालें।
-इसके बाद इनमें पानी डाल लें।
-इससे पौधे धीमे-धीमे इसका कैल्शियम अवशोषित कर लेंगे और पौधों की ग्रोथ तेज हो जाएगी।

पौधों के लिए अंडे का छिलके के फायदे-benefits of using eggshells for plants in hindi

-सबसे पहले तो अंडे के छिलकों में कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है और पौधे इन्हें अवशोषित कर लेते हैं।
-इससे पौधों में फल और फूल आते हैं और इनकी ग्रोथ बढ़ती है।
-इतना ही नहीं अंडे के छिलके पौधों को मौसमी बीमारियों से बचा सकते हैं और इनमें कीड़े नहीं लगते।

तो इन तमाम फायदे के लिए आप अंडे के छिलकों का इस्तेमाल पौधों के लिए कर सकते हैं। इससे पौधों की ग्रोथ अच्छी होने के साथ मिट्टी की गुणवत्ता बनी रहती है और पौधे हेल्दी रहते हैं।