Egg for grey hair: सफेद बालों की समस्या से हम में से बहुत से लोग परेशान रहते हैं। समझ नहीं आता कि इसका कारण क्या है। जबकि ये पोषण और लाइफस्टाइल दोनों की वजह से हो सकता है। जैसे कि अंडे का पोषक तत्व सफेद बालों की समस्या में कमी ला सकता है। आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है लेकिन अंडा खाने और लगाने दोनों के ही बहुत फायदे हैं। यहां तक कि ये लंबे समय तक आपके लिए कारगर तरीके से काम कर सकता है जिससे आपको बालों को नुकसान नहीं होता और बाल हेल्दी रहते हैं। तो जानते हैं सफेद बालों के लिए अंडे का इस्तेमाल कैसे करें?
सफेद बालों के लिए अंडे का उपयोग कैसे करें-How to use egg for grey hair in hindi
रोज 1 अंडा खाना शुरू करें
अंडे बायोटिन, प्रोटीन और बी-विटामिन का एक समृद्ध स्रोत प्रदान करते हैं, जो समग्र बालों के स्वास्थ्य का समर्थन करते हैं और सफेद होने की प्रक्रिया को धीमा कर देते हैं। ये कोलेजन बूस्टर की तरह काम करते हैं और फिर बालों को काला करने में मदद करते हैं। जब आप रोजाना 1 अंडा खाते हैं तो बालों को बायोटिन मिल जाता है जिससे सफेद बालों की समस्या में कमी आती है।

जैतून के तेल में अंडा मिलाकर लगाएं
जैतून के तेल में अंडा मिलाकर लगाने से आपके बालों की सेहत अच्छी होती है। सबसे बड़ी बात ये है कि ये बालों में डायरेक्ट पोषण देने का काम करता है। इससे बाल काले होते हैं और सफेद बालों की समस्या में कमी आती है। यह बालों के गहरे सिरे को पोषण देता है और बालों को गहराई से कंडीशन करता है। तो आपको करना ये है कि
-अंडे की सफेदी को 1 बड़ा चम्मच जैतून या बादाम का तेल में मिलाकर रख लें।
-फिर इसमें 1 बड़ा चम्मच दही मिलाएं।
-तीनों को एक कटोरे में डालकर अच्छी तरह फेंट लें और एक चिकना मिश्रण बना लें।
-जल्दी से इसे लगाएं और 30 मिनट बाद इसे गर्म पानी से धो लें।
अंडे में कॉफी पाउडर मिलाकर लगाएं
अंडे को तोड़ लें और फिर इसमें कॉफी पाउडर मिलाकर लगा लें। थोड़ा सा इसमें आप नींबू का रस भी मिलाकर लगा सकते हैं। इससे बालों की रंगत अच्छी होती है और आपके बाल नेचुरली अपने रंग में वापिस आने लगते हैं। तो बालों के लिए इस्तेमाल करें अंडा। आगे जानते हैं Shalini Passi Skincare: 49 साल की उम्र में 28 की दिखती हैं शालिनी पासी, जानें ग्लोइंग स्किन के 8 सीक्रेट