Dates face pack: खजूर को अब तक आपने सिर्फ खाने के लिए इस्तेमाल किया होगा। लेकिन, अगर हम कहें कि आप खजूर से फेस पैक बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं तब। दरअसल, खजूर से बना फेस पैक त्वचा को अंदर से साफ करने में मददगार है। इसके अलावा ये एक्ने और पिग्मेंटेशन पर भी तेजी से काम करता है। इतना ही नहीं ये फेस पैक स्किन को हाइड्रेट करने के साथ कई समस्याओं से भी बचाव में मददगार हैं। तो आइए जानते हैं खजूर का फेस पैक कैसे बनाएं और क्या हैं इसे लगाने के फायदे (dates and honey face pack benefits in hindi)
खजूर का फेस पैक कैसे बनाएं-Dates face pack?
खजूर के बीज निकालकर इसे पीस लें और इसमें शहद मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 10 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी और एक मुलायम कपड़े की मदद से इस फेस पैक को साफ कर लें।
ऑयली स्किन फेस पैक
अगर आपकी ऑयली स्किन है तो आप खजूर के फेस पैक में एलोवेरा और बेसन मिलाकर एक उबटन तैयार कर सकते हैं और इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। ये ऑयली स्किन में कमी लाने एक्ने कम करने के साथ पिग्मेंटेशन को भी साफ करने में मददगार है। इसके अलावा आप चंदन मिलाकर इस फेस पैक को लगा सकते हैं जो कि ड्राई स्किन की समस्या को भी कम करने में मददगार है।
खजूर फेस पैक के फायदे-Dates face pack benefits
खजूर में विटामिन बी और सी भी होता है जो कि स्किन के टैक्सचर को सही करने में मददगार है। ये त्वचा के टैक्सचर को सही करने के साथ इसे अंदर से हाइड्रेट करता है और स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को कम करने में मदद करता है। ये स्किन में पिग्मेंटेशन को कम करने में मददगार है और स्किन व्हाइटनिंग में सहायक है। इसका जिंक तत्व त्वचा में कील-मुहांसो को कम करने और फिर एक साफ स्किन पाने में मददगार है। तो इन तमाम फायदे के लिए आप खजूर फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।