Coconut oil for tanning: समय के साथ हमारी स्किन डेड सेल्स के जमा होने और गंदगी जमने की वजह से टैनिंग का शिकार होने लगते हैं। खासकर कि त्वचा का नाजुक हिस्सा सबसे ज्यादा पिग्मेंटेशन का शिकार होने लगता है। जैसे कि गर्दन, चेहरा और हाथों की स्किन। ऐसी स्थिति में आपको अपनी त्वचा के लिए मुलायम स्क्रबर का इस्तेमाल करना चाहिए जो कि स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ इसकी बनावट को बेहतर बनाने में मददगार है। तो आइए पहले जानते हैं टैनिंग के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कैसे करें।

नारियल तेल से टैन कैसे हटाएं-How to use coconut oil for tanning

नारियल तेल से टैनिंग हटाने का सबसे कारगर तरीका है कि आप इसे स्क्रबर की तरह इस्तेमाल करें। आपको करना ये है कि
-चावल को दरदरा पीस लें ताकि इसमें मोटे कण रहें।
-इसमें थोड़ा सा एलोवेरा और नारियल तेल मिला लें।
-सबको मिक्स कर लें और फिर इससे स्किन को स्क्रब करें।
-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से स्किन साफ कर लें।

लंबे समय के लिए बनाकर रख लें नारियल तेल कॉफी स्क्रब-Coconut coffee srub

नारियल तेल से आप कॉफी स्क्रब भी बना सकते हैं जो कि लंबे समय तक चलते हैं। तो आपको करना ये है कि कॉफी पाउडर लें और इसमें नारियल तेल मिलाकर रख लें। फिर रोजाना नहाने से पहले इससे अपने बॉडी की स्क्रबिंग करें। इससे पहले तो डेड स्किन और टैनिंग में कमी आएगी और फिर आपकी त्वचा में अलग से निखार आएगा।

नारियल तेल से टैन साफ करने के फायदे-benefits of coconut oil for tan removal

नारियल तेल से आप आसानी से अपने चेहरे की टैनिंग दूर कर सकते हैं। नारियल तेल पहले तो मृत त्वचा कोशिकाओं को ढीला करता है, जो टैन बिल्ड-अप को तोड़ने में मदद कर सकता है। इससे स्क्रबिंग के साथ टैनिंग जल्दी-जल्दी हटती है और एक साफ स्किन पाने में मदद मिलती है।

विटामिन ई से भरपूर है नारियल तेल

नारियल के तेल में विटामिन ई और फेनोलिक यौगिक जैसे एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं, जो धूप के कारण होने वाले पिग्मेंटेशन को हल्का करने में मदद करते हैं। इसके अलावा नारियल का तेल मॉइस्चराइजर भी है जिसे लगाने से टैन लाइनों को कम करने और समय के साथ ज्यादा साफ और सुंदर स्किन पाने में मदद मिलती है। अब आगे जानते हैं बिना कुछ लगाए बालों को लंबा कैसे करें? जानें बाल बढ़ाने के 6 नेचुरल उपाय