अदरक और नारियल का तेल: आजकल लोग बालों की समस्या से बहुत ज्यादा परेशान हैं। किसी के बाल तेजी से झड़ रहे हैं तो किसी को डैंड्रफ की समस्या हो रही है। ऐसे में बालों के लिए कुछ उपायों को अपनाना काफी कारगर तरीके से काम कर सकता है। हाल ही में फेमस हेयर स्टाइलर जावेद हबीब (Jawed Habib) ने एक इंस्टा पोस्ट शेयर किया जिसमें बताया है कि कैसे अदरक और नारियल का तेल बालों के लिए काम कर सकता है। इसके अलावा इन दोनों का कॉम्बिनेशनल आपकी स्कैल्प से जुड़ी कई समस्याओं को कम करने में किस तरह से मददगार है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से पर उससे पहले जानते हैं अदरक बालों में कैसे लगाएं।
अदरक बालों में कैसे लगाएं-How to use coconut oil and ginger for hair
3 चम्मच नारियल तेल लें
1 चम्मच अदरक पाउडर लें
अगर आपके पास पाउडर नहीं है तो फ्रेश अदरक लें और इसे नारियल तेल में मिला लें।
दोनों को मिलाकर महीने में 2 बार अपने स्कैल्प पर लगाएं।
लगाने के 10 मिनट बाद शैंपू कर लें।
अदरक और नारियल का तेल बालों में लगाने के फायदे-benefits of ginger and coconut oil for hair
कच्चे अदरक का रस सिर पर लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है और बाल घने होते हैं। दरअसल, अदरक के रस का लगातार उपयोग बालों की कोशिकाओं को उत्तेजित कर सकता है। इसके अलावा खास बात ये है कि अदरक में एंटीबैक्टीरियल गुण होता है जो कि स्कैल्प पर डैंड्रफ को साफ करने और खुजली व जलन को कम करने में मददगार है। इससे डैंड्रफ की वजह से होने वाली हेयर फॉल की समस्या को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
साथ ही जब आप नारियल तेल को अदरक में मिलाकर लगाते हैं तो इससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है। स्कैल्प मे कोलेजन बूस्ट होता है और बालों की रंगत बनी रहती है। इसके अलावा ये तरीका बालों के टैक्सचर को भी सही करने में मददगार है। इस उपाय को अपनाने से बालों को सिल्की और शाइनी बनाने में मदद मिलती है। इसके अलावा ड्राई हेयर की समस्या भी इससे कंट्रोल में रहती है। तो, इन तमान कारणों से आपको बालों के इन दोनों ही चीजों को मिलाकर इस्तेमाल करना चाहिए।