Coconut oil and fitkari: बरसात के मौसम में बाल और स्किन से जुड़ी समस्याएं अक्सर लोगों को परेशान करती है। सबसे ज्यादा लोग डैंड्रफ की समस्या से परेशान रहते हैं जो कि इस मौसम में बार-बार होती है। दरअसल, बरसात में बालों में उमस और गर्मी की वजह से नमी और गंदगी स्कैल्प पर चिपक जाती है जिससे डैंड्रफ की समस्या बनी रहती है। इतना ही नहीं स्कैल्प में जलन और फिर खुजली की समस्या भी इतनी ज्यादा होती है कि डैंड्रफ जल्दी ठीक नहीं होता है। ऐसी स्थिति में आप इन दो चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
डैंड्रफ में करें नारियल तेल और फिटकरी का इस्तेमाल-How to use coconut oil and fitkari for dandruff
डैंड्रफ की समस्या में आप नारियल तेल और फिटकरी को एक साथ मिलाकर स्कैल्प पर लगा सकते हैं। आपको करना ये है कि नारियल तेल लें और इसे गर्म करने के लिए गैस पर रखें। अब फिटकरी को कूटकर इसका पाउडर बना लें और फिर इसे नारियल तेल में मिला लें। इसके बाद इसे अच्छी तरह से मिक्स करके अपनी स्कैल्प पर लगाएं। आधा घंटा छोड़ दें और फिर बालों को वॉश करें। ये काम हफ्ते में 3 बार करें।
फिटकरी और नारियल तेल के फायदे-Coconut oil and fitkari benefits for dandruff
एंटी डैंड्रफ गुणों से भरपूर है नारियल तेल और फिटकरी
सिर की त्वचा पर नारियल तेल लगाने से एंटीफंगल लाभ होता है। तो फिटकरी स्कैल्प के यीस्ट इंफेक्शन से लड़ता है और डैंड्रफ की समस्या में कमी लाता है। इससे स्कैल्प में खुजली नहीं होती है और ड्राई स्किन की वजह से होने वाली डैंड्रफ की समस्या में भी कमी आती है।
बालों को झड़ना कम कर सकता है नारियल तेल और फिटकरी
नारियल तेल और फिटकरी दोनों मिलकर बालों का झड़ना कम कर सकते हैं। दरअसल, बरसात के इस मौसम में बालों के झड़ने की एक बड़ी वजह है स्कैल्प पोर्स का ब्लॉक हो जाना और जिससे बालों को पोषण नहीं मिलता है और बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। इसके अलावा नारियल तेल बालों में सूजन को कम करने में भी मददगार है जिससे बालों का झड़ना कम होता है।
तो इन तमाम कारणों से आपको अपने बालों के लिए नारियल तेल और फिटकरी का इस्तेमाल करना चाहिए। बारिश के दिनों में तो ये आपके बालों की कई समस्याओं को तेजी से कम कर सकता है।