Cloves for grey hair: आजकल लोग बालों से जुड़ी समस्याओं से ज्यादा परेशान रहते हैं। चाहे डाइट की कमी कहें या खराब लाइफस्टाइल की बाल अंदर से खराब हो रहे हैं। कुछ लोगों के बाल जहां तेजी से सफेद हो रहे हैं वहीं कुछ लोग अपने बेजान और झड़ते बालों से परेशान हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग तो डैंड्रफ की समस्या से लगातार परेशान रहते हैं और इसकी वजह से उनके बाल कमजोर हो रहे हैं। इन तमाम समस्याओं का हल है लौंग। लौंग का इस्तेमाल बालों की ग्रोथ बढ़ाने और इन्हें काला करने में व्यापक तरीके से काम कर सकता है। इसके अलावा भी बालों के लिए लौंग के कई फायदे हैं। आइए, जानते हैं इस बारे मे विस्तार से।
सफेद बालों के लिए लौंग के उपाय-How to use cloves for grey hair
सफेद बालों के लिए आपको लौंग से एक हेयर पैक तैयार करना है और उसे अपने बालों में लगाना है। ये प्रोसेस मेहंदी लगाने जैसा ही है पर उससे थोड़ा अलग है। तो आपको करना ये है कि
-पहले तो 10 ग्राम लौंग लें।
-अब 3 चम्मच कैस्टर ऑयल यानी अरंडी के तेल के साथ इसे ब्लैंड कर लें।
-अब एक छोटे पतीले में पानी भर कर उसे उबलने दें। इसी में 1 छोटी कटोरी में लौंग के इस पेस्ट को डाल दें।
-ऊपर से ढक दें और इसे पूरी तरह से और 10 मिनट कर भाप से गर्म होने दें।
-फिर लगभग 1 छोटी कटोरी आंवला पाउडर लें और इसमें इस लौंग के पेस्ट को पलट लें।
-अब इसमें थोड़ा पानी मिलाते हुए पेस्ट बनाएं और इसे अपने बालों में लगा लें।
-40 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर अपने बालों को वॉश कर लें।
-महीने में 3 बार इसे लगाएं।
क्या लौंग से बाल काले होते हैं-cloves benefits for grey hair
अपनी उच्च यूजेनॉल (eugenol) सामग्री के कारण, लौंग प्राकृतिक रूप से बालों की रंगत बढ़ाने का काम कर सकता है। यूजेनॉल में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो आपके बालों की जड़ों और रोमों को ऑक्सीकरण क्षति से बचा सकते हैं। इस तरह से ये सफेद बालों को काला करने में मदद कर सकता है।
इतना ही नहीं लौंग का तेल आपके बालों की चमकदार बनाने में भी मदद कर सकता है। यह खोपड़ी को धीरे से साफ करके, अतिरिक्त तेल और अशुद्धियों को हटाकर काम करता है जो आपके बालों का वजन कम कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, लौंग के तेल में मौजूद प्राकृतिक यौगिक बालों की बनावट को बेतहर बनाते हैं और इनकी चमक बढ़ाते हैं।
