Clove for Wrinkle Free Skin: आजकल हर कोई किसी न किसी वजह से तनाव में है। इसका असर सबसे पहले हमारी हेल्थ और ब्यूटी पर नजर आता है। बढ़ती उम्र, तनाव, प्रदूषण और खराब खानपान की वजह से चेहरे पर झुर्रियां और झाइयां नजर आने लगती हैं। कई बार गलत स्किन केयर और शरीर में पोषक तत्वों की कमी की वजह से चेहरे की मसल्स ढीली पड़ना शुरू हो जाती हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग मार्केट में मिलनी वाली महंगी क्रीम या स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं।
लेकिन केमिकल युक्त इन प्रोडक्ट का लंबे समय तक इस्तेमाल करना चेहरे के सही नहीं है। उम्र के असर को पूरी तरह से रोका तो नहीं जा सकता है लेकिन घरेलू उपायों को अपनाकर उम्र के असर को थोड़ा कम किया जा सकता है। ऐसे में यहां आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप लौंग का इस्तेमाल करके चेहरे की झुर्रियों को झाइयों को जल्द से जल्द कम कर सकते हैं। ये तरीका न केवल आपकी स्किन को जवां दिखाने में मदद करते बल्कि आपका चेहरा ग्लोइंग भी नजर आएगा।
चेहरे कि लिए क्यों है फायदेमंद ?
लौंग में कई ऐसे औषधीय गुण हैं, जिससे चेहरे को कई तरह से फायदा मिल सकता है। झुर्रियों को कम करने के लिए आप लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे पर लौंग लगाने से दाग-धब्बे कम होते हैं। पिंपल्स, एक्ने की समस्या से राहत मिलती है। इसके साथ ही डार्क सर्कल भी कम होते हैं। क्योंकि इसके इस्तेमाल से कॉलिजन प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलता है।
चेहरे पर लौंग लगाने से क्या होता है?
चेहरे पर लौंग लगाने से फेस हेल्दी और फ्रेश नजर आता है। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से फंगल इंफेक्शन से बचाव होता है। गर्मियों में चेहरे से बैक्टीरिया को दूर रखने में मदद मिलती है। लौंग में एंटी-सेप्टिक गुण मौजूद होता है, जो स्किन की कई परेशानियों से राहत दिलाता है।
झुर्रियों के लिए कैसे करें लौंग का इस्तेमाल?
चेहरे की झुर्रियां और झाइयां दूर करने के लिए आप लौंग के तेल को यूज कर सकते हैं। इसे आप घर पर तैयार करें तो ज्यादा फायदा मिलेगा। सबसे पहले लैंग की कुछ बूंदें अपने हाथ पर लें। इसमें नारियल का तेल मिलाएं। इसके बाद दोनों हाथों की हथेलियों से चेहरे की मसाज करें। इसे रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। लौंग की दो से तीन कलियां लें और उसमें गुलाबजल मिलाएं। पिसकर एक पेस्ट तैयार कें। इसे सीधे चेहरे पर लगाएं। इन दोनों तरीकों को अपनाने से आपके चेहरे कि झुर्रियां और झाइयां रातों-रात गायब होने लगेंगी।
