Castor oil for grey hair: अरंडी का तेल, कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होता रहा है। इस तेल को मोटी प्रकृति का माना जाता है यानी कि इस तेल के कण काफी भारी और मोटे होते हैं। हमारा स्कैल्प इस तेल को आसानी से अवशोषित नहीं कर पाता है और जब अवशोषित करता है तो लंबे समय तक बालों की जड़ों में जाकर लॉक हो जाता है। इससे बाल अंदर से हाइड्रेटेड रहते हैं और इनकी जड़ों में नमी बनी रहती है। पर सवाल ये है कि सफेद बालों की समस्या (castor oil for grey hair reversal) में कैसे काम आ सकता है। आइए, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

क्या सफेद बालों को कम कर सकता है कास्टर ऑयल-Does castor oil reduce grey hair

समय से पहले बालों के सफेद होने की प्रक्रिया को धीमा करने के लिए अरंडी का तेल काफी कारगर तरीके से काम कर सकता है। ये ब्लड सर्कुलेशन को तेज करने और फिर बालों को यूवी रेज से होने वाले रेडिकल डैमेज से बचाने में मदद करता है जिससे आपके बाल समय से पहले सफेद नहीं होते। इसके अलावा ब्लड सर्कुलेशन का तेज होना बालों तक रेगुलर पोषण पहुंचाता है और कोलेजन बूस्ट करता है जिससे मेलेनिन का संतुलन बना रहता है और बाल तेजी से सफेद नहीं होते।

सफेद बालों को रोकने के लिए अरंडी के तेल का उपयोग कैसे करें-How to use castor oil for grey hair?

अरंडी का तेल कभी भी अकेले इस्तेमाल नहीं होता। इसे आपको नारियल तेल के साथ या फिर करी पत्ते के साथ मिलाकर इस्तेमाल करना चाहिए। तो आपको करना ये है कि
-अरंडी का तेल लें और इसे हल्का गर्म कर लें।
-इसमें करी पत्ता डालें और नारियल तेल डालें।
-इसके गर्म करने के बाद थोड़ी देर ठंडा करें।
-अब बालों में इसे कॉटन की मदद से लगाएं।
-ये काम आपको हफ्ते में 2 बार करना है।

इस तरह से अपने बालों में हर कुछ दिनों पर थोड़ी मात्रा में अरंडी का तेल लगाने से इसके रंग को अपेक्षाकृत लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिल सकती है, जिससे यह जल्दी सफेद होने से बच सकते हैं।