Brahmi water for hair regrowth: बालों के लिए ब्राह्मी एक खास जड़ी बूटी है। ब्राह्मी में कई प्रकार के बायोएक्टिव इंग्रोडिएंट्स हैं जो कि बालों की कई समस्याओं को कम करने में मददगार हैं। ये सबसे पहले तो बालों में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करते हैं और कोलेजन बूस्ट करने में मदद करते हैं। इसके अलावा ये मेलेनिन बढ़ाने में भी मददगार है। लेकिन, सवाल है कि आप बालों में ब्राह्मी का पानी कैसे बनाएं और फिर इसे कैसे लगाएं। इसके अलावा भी बालों के लिए ब्राह्मी के कई फायदे हैं। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
ब्राह्मी का पानी कैसे बनाएं-How to make Brahmi water
ब्राह्मी का पानी बनाने के लिए आपको करना ये है कि
-ब्राह्मी को पानी में डालकर उबालें।
-इसमें मेथी के बीजों को डाल लें।
-इसमें नीम की पत्तियां भी डाल लें।
-सबको उबालकर पानी को छान लें।
-फिर इस पानी को अपने बालों में लगाएं।

ब्राह्मी का पानी लगाने का तरीका-How to apply brahmi water
ब्राह्मी का पानी लगाने के लिए आपको करना ये है कि पानी को बालों में कॉटन की मदद से लगाएं और फिर हल्के हाथों से मसाज कर लें। चाहें तो रातभर छोड़ दें और सुबह बालों को वॉश कर लें।
क्यों लगाएं बालों में ब्राह्मी का पानी-Benefits of Brahmi water for hair
लंबे बालों के लिए ब्राह्मी का पानी-Brahmi for hair regrowth
ब्राह्मी का पानी आपको हफ्ते में दो बार बालों में लगाना चाहिए। आपको इसे लगाकर हल्के हाथों से मसाज करना है जिससे स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन तेज हो। ये ब्लड सर्कुलेशन को उत्तेजित करने और बालों के रोम को पोषण देने में मदद करता है। इसका नियमित उपयोग, आदर्श रूप से सप्ताह में एक बार, समय के साथ बालों के विकास को काफी हद तक बढ़ा सकता है।

सफेद बालों में लगाएं ब्राह्मी का पानी-Brahmi for grey hair
सफेद बालों में आप ब्राह्मी का पानी लगा सकते हैं। इसके लिए चाय पत्ती का पानी बनाएं और फिर इसे बालों में लगाएं। 1 घंटे के बाद अपने बालों को पहले हेयर वॉश या शैम्पू बार से धोएं। रेगुलर इसका इस्तेमाल करते रहें।
डैंड्रफ के लिए ब्राह्मी का पानी-Brahmi for dandruff
डैंड्रफ के लिए ब्राह्मी का पानी बहुत फायदेमंद है। आपको करना ये है कि ब्राह्मी का पानी लें और इसे स्कैल्प पर लगा लें। इससे डैंड्रफ की समस्या में कमी आती है। ये एंटीबैक्टीरियल है जो कि स्कैल्प को साफ करने के साथ डैंड्रफ की समस्या में कमी लाता है। इस प्रकार से ये पानी बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। आगे जानते हैं Split ends को ठीक करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? हेयर एक्सपर्ट से जानें