इन दिनों मच्छरों का आतंक बेहद बढ़ गया है। खासकर रात को सोते समय मच्छर ज्यादा परेशान करते हैं, जिससे फिर आपकी नींद में खलल पड़ने लगती है। अब, रात को चैन की नींद न सो पाने के चलते फिर अगले दिन आपको आलस घेरे रखता है, जिसका असर आपके काम पर भी पड़ने लगता है। इतना ही नहीं, मच्छर के काटने से डेंगू का खतरा भी बेहद बढ़ जाता है। ऐसे में इनसे निजात पाना और जरूरी हो जाता है।

इसी कड़ी में यहां हम आपको एक बेहद आसान घरेलू नुस्खा बता रहे हैं, जो घर से मच्छरों को दूर भगाने में बेहद मददगार हो सकता है। खासकर अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं और ऐसे में मच्छर को भगाने के लिए आप खतरनाक कैमिकल वाले कॉयल का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, तो ये नुस्खा आपके बड़े काम आ सकता है।

क्या है मच्छर को भगाने का ये नुस्खा?

इसके लिए आप केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि केले के छिलकों से आने वाली तेज गंध मच्छरों को दूर भगाने में असर दिखा सकती है। ऐसे में आप भी इस तरीके को आजमाकर देख सकते हैं।

मच्छर भगाने के लिए कैसे करें केले के छिलके का इस्तेमाल?

  • इसके लिए आप कमरे के कोने-कोने में केले के छिलकों को रख सकते हैं। कोनों में मच्छर अधिक नजर आते हैं। ऐसे में ये ट्रिक मच्छर भगाने में योगदान कर सकती है।
  • अगर मच्छर ज्यादा हैं, तो आप दिन में एक से दो बार केले के छिलकों को जलाकर घर में घुमा सकते हैं। इससे निकलने वाले धुंआ और तेज गंध भी मच्छों का सफाया करने में असर दिखा सकती है।
  • इन सब से अलग एक मिक्सर में केले के छिलके, थोड़ा कपूर और लैवेंडर ऑयल डालें और एक थिक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को घर के कोने-कोने में रख दें। ऐसा करने से भी मच्छर भाग जाते हैं। केले, कपूर और लैवेंडर ऑयल की गंध मच्छर को तुरंत भगाने में योगदान कर सकती है।

ऐसे में मच्छरों को दूर रखने और चैन की नींद सोने के लिए आप आज ही इन ट्रिक्स को आजमाकर देख सकते हैं।