Gardening Tips for flowering plant: आपने नोटिस किया होगा कि समय के साथ पौधे अपना पोषण खो देते हैं और फिर खराब होने लगते हैं। दरअसल, इन पौधों में पोषण की कमी से नए पत्ते और फूल आना बंद हो जाते हैं। कई बार ये पौधों में लगे कीड़े की वजह से भी होता है जो कि इन पौधों को अंदर से खराब करने के साथ इन्हें बढ़ने से रोकती है। ऐसे जरूरी है कि आप कुछ टिप्स को अपनाएं और पौधों को पोषण देकर इन्हें फलने-फूलने में मदद करें। आज हम जानेंगे कि ऐसे पौधों के लिए हम बेकिंग सोडा का उपयोग कैसे करें। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

पौधों में बेकिंग सोडा का उपयोग कैसे करें-How to use baking soda for flowering plants?

पौधों में बेकिंग सोडा का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले तो बेकिंग सोडा से एक सॉल्यूशन बनाकर इनपर स्प्रे करना होगा। इसके लिए आपको करना ये है कि
-1 चौथाई चम्मच बेकिंग सोडा लें।
-1 लीटर पानी लें
-थोड़ा सा नीम ऑयल लें
-लिक्विड सोप लें।
अब आपको करना ये है कि 1 लीटर पानी में 1 चौथाई चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। इसमें थोड़ा सा नीम ऑयल और लिक्विड सोप मिला लें। सबको मिलाकर इस स्प्रे बॉटल में डाल लें।

इस्तेमाल का तरीका

आपको इस स्प्रे को पौधों की पत्तियों और सभी डालियों पर अच्छी तरह से स्प्रे करना है। इसे जड़ों के आस-पास भी स्प्रे करें अगर इसमें कीड़े लगे हैं तो। ये काम आपको 15 से 25 दिन पर करना है। जैसे ही लगे कि पौधों की पत्तियां पीली पड़ रही हैं या आपको लगे कि कीड़े लग रहे हैं या फूलों में कमी आ गई है तो इसका छिड़काव करें।

पौधों के लिए बेकिंग सोडा के फायदे-baking soda benefits for flowering plants

बेकिंग सोडा में सोडियम बाइकार्बोनेट होता है जो कि पौधों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा ये पौधों में फंगल ग्रोथ को रोकने में मदद करता है और कीड़े होने से बचाता है। तो इन तमाम फायदे के लिए आपको पौधों में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए। तो इन टिप्स को अपने और अपने पौधों को खुशहाल बनाएं।