भारतीय घरों में फिटकरी (Alum) का उपयोग सदियों से किया जाता रहा है। आयुर्वेद में फिटकरी को एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर माना गया है। यही वजह है कि यह त्वचा से जुड़ी समस्याओं के साथ-साथ मुंह की बदबू और मसूड़ों की दिक्कतों में भी काफी कारगर साबित होती है। अगर आप भी केमिकल प्रोडक्ट्स से बचकर नेचुरल उपाय अपनाना चाहते हैं, तो फिटकरी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। इसका उपयोग सुंदरता बढ़ाने में भी किया जाता है।

मुंहासों को कम करने में है कारगर

युवावस्था शुरू होने से पहले और उसके बाद भी युवा अक्सर मुंहासों से परेशान रहते हैं। आमतौर पर मुंहासों पर नाखून मार देने से ये बढ़ जाते हैं। जब मुंहासे ठीक नहीं होते, तो लोग बाजार से कोई क्रीम ले आते हैं। इसके बजाय अगर फिटकरी का इस्तेमाल किया जाए, तो इससे न केवल मुंहासे दूर होते हैं, बल्कि चेहरे पर भी निखार आता है। फिटकरी में ‘एस्ट्रिंजेंट गुण’ होते हैं, जिससे रोमछिद्रों में कसाव आता है। दरअसल, जब रोमछिद्र बड़े हो जाते हैं, तो मुंहासों की संभावना बढ़ जाती है। अगर फिटकरी को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और प्रभावित जगह पर लगाएं, तो मुंहासे ठीक होने लगते हैं। हालांकि, इसका अधिक उपयोग नहीं करना चाहिए।

मुंह की बदबू होती है दूर

फिटकरी किसी भी माउथवॉश से कहीं बेहतर है। यह न केवल दुर्गंधनाशक है, बल्कि मुंह में बनने वाले बैक्टीरिया को भी नियंत्रित करती है। फिटकरी के छोटे टुकड़े को गुनगुने पानी में डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। फिर इस पानी से कुल्ला करें। यह दांतों पर जमा हो रहे प्लाक को हटाने के साथ-साथ लार में मौजूद बैक्टीरिया को भी खत्म करता है। इससे मुंह की दुर्गंध दूर हो जाती है। बस इस बात का ध्यान रखें कि फिटकरी का पानी गले के नीचे न जाए। इस पानी से सुबह-शाम कुल्ला किया जा सकता है। इससे गरारे करने पर गले की खराश दूर होती है। यहां तक कि दांतों के दर्द में भी आराम मिलता है।

घाव भरने में है कारगर

घरों में अक्सर बच्चों और बड़ों को चोट लग जाती है या त्वचा छिल जाती है या कट जाती है। ऐसी स्थिति में अगर घर में कोई एंटीसेप्टिक न हो, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर घर में फिटकरी है, तो इससे बेहतर कोई सुरक्षित उपाय नहीं। दरअसल, इसमें घाव भरने का एक खास गुण होता है। इसलिए मामूली चोट लगने पर या छोटे-मोटे घाव साफ करने के लिए गुनगुने पानी में फिटकरी डालकर रुई के फाहे से प्रभावित स्थान पर लगाएं। यह एक कारगर एंटीसेप्टिक है, जिससे मामूली चोटें जल्दी ठीक हो जाती हैं।

त्वचा में आती है चमक

फिटकरी के पानी के इस्तेमाल से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं और त्वचा में चमक आने लगती है। इसका इस्तेमाल आसान है और यह किसी भी क्रीम से कहीं बेहतर है। थोड़ी सी फिटकरी लें और उसे एक मग पानी में डाल दें। जब यह पूरी तरह घुल जाए, तो इससे चेहरे को धो लें। इसका इस्तेमाल नहाने के पानी में भी किया जा सकता है। इससे ढीली त्वचा में कसावट आने लगती है।

फिटकरी और गुलाब जल को मिलाकर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। हफ्ते में दो-तीन बार इससे त्वचा धो सकते हैं। इससे चेहरे पर उग आए अनचाहे बाल भी कम होने लगते हैं। इसके लिए एक चम्मच पिसी फिटकरी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और जहां बाल उग आए हों, वहां इसे लगा दें। कुछ दिनों में इसका असर दिखने लगता है।