अगर आपके बाल तेजी से खराब हो रहे हैं और रफ नजर आ रहे हैं तो आपको इन दो चीजों की जरूरत हो सकती है। पर सबसे ज्यादा उन लोगों के लिए ये दोनों ही चीजें काम कर सकती हैं जिनके बाल बहुत ज्यादा उलझे रहते हैं। जैसे कि एलोवेरा और विटामिन ई दोनों की बालों के टैक्सचर को बेहतर बनाते हैं। दरअसल, दोनों मिलकर बालों को मॉइस्चराइज करने के साथ इन्हें अंदर से हाइड्रेटेड रखते हैं और इन्हें खूबसूरत बनाते हैं। साथ ही इन दोनों को मिलाकर बालों के लिए इस्तेमाल (aloevera with vitamin e for hair) करना कई तरह से काम करता है। जैसे कि कोलेजन बूस्ट करता है तो स्कैल्प को अंदर से नरिश करता है। इसके अलावा भी बालों के लिए इन दोनों के फायदे कई हैं। पर पहले जान लेते हैं बालों के लिए एलोवेरा और विटामिन ई का इस्तेमाल कैसे करें।

उलझे बालों में लगाएं एलोवेरा और विटामिन ई पैक-How to use aloe vera with vitamin e

उलझे बालों में आप एलोवेरा और विटामिन ई पैक लगा सकते हैं। आपको करना ये है कि सबसे पहले एलोवेरा लें और फिर इसमें विटामिन ई को मिला लें। इसके लिए
-सबसे पहले तो फ्रेश एलोवेरा के पत्तों से जेल निकाल लें और फिर इसमें विटामिन ई कैप्सूल को खोलकर मिला लें।
-दोनों का एक फाइन सीरम तैयार करें और इसे अपने बालों में लगाएं।
-10 मिनट तक रखें और फिर बालों को वॉश कर लें।
-आप देखेंगे कि आपके बाल सुलझकर बिलकुल ही खूबसूरत बन जाएंगे।

बालों के लिए एलोवेरा और विटामिन ई पैक के फायदे-aloevera with vitamin e benefits

बालों के लिए एलोवेरा और विटामिन ई के फायदे कई हैं। सबसे पहले तो ये बालों को अंदर से हाइड्रेट करने के साथ इसके टैक्सचर को बेहतर बनाता है। दरअसल, एलोवेरा के हाइड्रेटिंग गुण है तो विटामिन ई की मॉइस्चराइजिंग क्षमताओं के साथ मिलकर गहरी हाइड्रेशन प्रदान करता है जो कि ड्राईनेस को रोकता है।

एलोवेरा और विटामिन ई का संयोजन उनके पौष्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुणों को बढ़ाता है और ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करता है। ये बालों के टैक्सर में सुधार करता है और विटामिन ई कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देता है जिससे बालों की रंगत बरकरार रहती है। तो, इन तमाम कारणों से आपको बालों के लिए इन दोनों का इस्तेमाल करना चाहिए।