गर्मी के मौसम में धूल, पसीना और धूप के कारण चेहरे की त्वचा काफी डल हो जाती है, जिससे चेहरे की चमक काफी फीकी पड़ जाती है। ऐसे में फ्रेश और ग्लोइंग स्किन के लिए आप एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं। दरअसल, एलोवेरा में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और विटामिन्स पाए जाते हैं, जो स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ उसे गहराई से पोषण देते हैं।

सुबह का स्किन केयर रूटीन: Morning Skin Care Routine

सुबह उठने के बाद आप एलोवेरा से अपने चेहरे को धो सकते हैं। इससे रातभर की गंदगी और ऑयल साफ हो जाता है। यह स्किन को ठंडक देता है और ताजगी बनाए रखने में मदद भी करता है। फेस वॉश के बाद एलोवेरा को आप मॉइश्चराइजर की ही तरह उपयोग कर सकते हैं। यह स्किन को हाइड्रेटेड रखने में भी मदद करता है।

दोपहर स्किन केयर रूटीन: Afternoon Skin Care Routine

दोपहर स्किन केयर रूटीन के लिए एलोवेरा काफी बेहतर होता है। दरअसल, दोपहर के समय एलोवेरा सूरज की तेज धूप से स्किन को बचाने में काफी मददगार होता है। बाहर से आने के बाद एलोवेरा जेल को फ्रिज में ठंडा करने के बाद आप चेहरे पर इसका उपयोग कर सकते हैं। इससे सनबर्न से राहत मिलती है।

शाम के समय लगाएं एलोवेरा

आप शाम के समय एलोवेरा से बने फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं। इससे त्वचा की गहराई से सफाई हो जाती है। शाम के समय घर पहुंचने के बाद आप एलोवेरा, बेसन और हल्दी से एक फेस पैक तैयार कर लें और इसे 15 मिनट तक लगाकर रखें, फिर साफ पानी से धो लें। यह स्किन की डीप क्लेंजिंग करता है।

रात में करें एलोवेरा का उपयोग

रात के समय एलोवेरा का उपयोग करना काफी फायदेमंद होता है। आप एलोवेरा जेल में कुछ बूंदें विटामिन ई ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे त्वचा सुबह तक नरम और चमकदार बनी रहती है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।