Almond for dark circles: आंखों के नीचे काले घेरे की वजह से आप लंबे समय तक परेशान रह सकते हैं। क्योंकि समय के साथ ये गहराता जाता है और आसानी से साफ नहीं होता। इससे आपकी खूबसूरती प्रभावित होती है। साथ ही लंबे समय तक कोई उपाय न किया जाए तो काले घेरे और गहरा सकते हैं। ऐसी स्थिति में आप बादाम का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि इस स्थिति में एक कारगर उपाय साबित हो सकता है। दरअसल, बादाम विटामिन E और विटामिन K से भरपूर है जो कि पिग्मेंटेशन को हल्का करने में मददगार है। इसके अलावा डार्क सर्कल में बादाम घिसकर लगाने के फायदे कई हैं। आइए, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
बस 1 बादाम कम कर सकता है आंखों के काले घेरे-How to use almond oil for dark circles
कैसे करें इस्तेमाल
-आपको करना ये है कि 1 बादाम लें और इसे 1 से 2 घंटे के लिए पानी में भिगोकर छोड़ दें।
-इसके बाद सिलबट्टे को साफ कर लें और इस पर थोड़ा सा एलोवेरा जेल डाल लें।
-इसके बाद इस 1 बादाम को घिस लें।
-पूरी तरह से ये घिसकर रखें।
-इसमें अब विटामिन ई कैप्यूल की एक गोली मिलाएं और ऊपर से थोड़ा सा शहद मिला लें।
-अब सबको मिलाकर आंखों के आस-पास काले घेरे पर लगाएं।
-दिनभर में इसे 2 से 3 बार लगाएं।
काले घेरे में कैसे फायदेमंद है बादाम-Almond benefits for dark circles
काले घेरे में बादाम का इस्तेमाल काफी व्यापक तरीके से काम आता है। ये पहले तो आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है और कोलेजन बूस्ट करता है जिससे आंखों के काले घेरे में कमी आती है। इसके अलावा ये स्किन में पिग्मेंटेशन को कम करता है और फिर इसका विटामिन K स्किन की रंगत को हल्का करता है। इससे डार्क सर्कल उतने गहरे नजर नहीं आते जितने वो होते हैं। इसके बाद एलोवेरा भी पिग्मेंटेशन को हल्का करने में मददगार है और विटामिन ई ऊपरी सप्लीमेंट की तरह काम करते हुए स्किन की रंगत को हल्का करता है जिससे काले घेरे की समस्या में कमी आती है।
तो आप इस तरह से सिर्फ एक बादाम की मदद से काले घेरों को कम कर सकते हैं। खास बात ये है कि इस क्रीम या जेल को बनाकर आप स्टोर भी कर सकते हैं और लंबे समय तक इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
