Newborn Baby Care: देश के कई हिस्सों में गर्मी का मौसम आ चुका है। इस मौसम में हर उम्र के लोगों को कई तरह की परेशानी होने लगती है। वैसे तो इस मौसम में बड़े बुजुर्ग तो अपनी परेशानी को बता देते हैं, लेकिन गर्मी में सबसे बड़ी दिक्कत नवजात शिशुओं को होती है। इस मौसम में नवजात शिशु की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है।

बच्चे को इस तरह करें केयर

दरअसल, नवजात शिशुओं की त्वचा काफी कोमल होती है। ऐसे में इसको धूप से बचाने के साथ-साथ कई तरह का केयर करना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ केयरिंग टिप्स लेकर आए हैं, जिसको आप आसानी से फॉलो कर अपने नवजात शिशु की देखभाल कर सकते हैं।

हाइड्रेशन का रखें ख्याल

गर्मी के मौसम में नवजात शिशु भी काफी जल्दी डिहाइड्रेट हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपका बच्चा छह माह से छोटा है तो आप उन्हें मां का ही दूध पिलाएं। अगर शिशु छह माह से बड़ा है तो आप उसको दूध के साथ हल्का पानी पिला सकते हैं। हालांकि, बच्चे के साथ मां को भी हाइड्रेटेड रहना जरूरी है, जिससे बच्चे को दूध की आपूर्ति सही से हो पाए।

साफ-सफाई का रखें ख्याल

गर्मी के मौसम में बच्चों की साफ-सफाई का ख्याल रखना काफी जरूरी होता है। ऐसे में आप उनको स्पंज बाथ दे सकते हैं। आप इसके बाद स्किन को मुलायम रखने के लिए कोई बेबी पाउडर को भी लगा सकते हैं।

बच्चे को पहनाएं हल्के सूती कपड़े

गर्मी के मौसम में बच्चों हल्के और सूती कपड़े पहनाएं। ढीले और सूती कपड़े पहनाने से हवा आसानी से पास हो सकता है। यह कपड़ा पसीने को भी आसानी से सोख लेता है। बच्चा जहां सोता है, उस कमरे को ठंडा रखें। अगर आप बच्चे को एसी में रखते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि एसी अधिक तेज न हो। आगे पढ़िएः इस बार नवरात्र को बनाएं बेहद खास, हर दिन बनाएं 9 तरह की रंगोली; यहां से देखें बेस्ट Rangoli Designs