Money plant care tips: मनी प्लांट एक कॉमन प्लांट है जो हर किसी के घर में होता है। लेकिन, ये इंडोर प्लांट सर्दियों में तेजी से पीला पड़ने लगता है और इन पत्तियां ही नहीं बल्कि इनकी जड़ें भी खराब होने लगती हैं। ऐसी स्थिति में आप मनी प्लांट को हेल्दी रखने के लिए इन टिप्स की मदद ले सकते हैं जो कि सर्दियों में बेहद कारगर तरीके से काम करते हैं। इनमें से एक तो है इस पौधे को फूड देने की बात। इसके अलावा बाकी टिप्स की मदद से आप मनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने के साथ इन्हें इस भयानक सर्दी में हेल्दी रखेंगे और इनकी जड़ों तापमान गिरने के साथ सड़ने से बचाएंगे।
सर्दियों में मनी प्लांट की देखभाल कैसे करें-How to take care of money plant in winter?
धूप में रखें मनी प्लांट
सर्दियों में मनी प्लांट को सबसे ज्यादा जरूरत धूप की जरूरत होती है और इसलिए आपको मनी प्लांट को धूप में रखना चाहिए। सर्दियों में वैसे भी धूप बहुत कम निकलती है, ऐसी स्थिति में आप अपने तमाम मनी प्लांट को धूप में ही रख दें। इससे इनकी ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा, मनी प्लांट के पत्ते पीले नहीं पड़ेंगे और फिर ठंडक से इनकी जड़ों को नुकसान नहीं होगा। तो मनी प्लांट को अपने घर की खिड़की और बालकनी में रखें या जहां भी धूप आती हो।

नमी रखें, ज्यादा पानी न दें
सर्दियों के महीनों में पेबल ट्रे या ह्यूमिडिफायर के साथ नमी बढ़ाएं पर सीधेतौर पर पौधे में पानी डालने से बचें। इसके अलावा मनी प्लांट की मिट्टी को छूकर देखते रहें। अगर इसमें आपको नमी महसूस होती है तो इसमें पानी डालने से बचें। जब तक मिट्टी बिलकुल सूखी न हो तब तक इसमें पानी न डालें और डालें भी तो बस पानी का छिड़काव करें। एकदम से बहुत ज्यादा पानी न डालें।
मनी प्लांट को भी चाहिए खाना
मनी प्लांट को भी खाना चाहिए होता है (plant food for money plant), ऐसे में आ दो काम कर सकते हैं। पहले तो
-मिट्टी वाले मनी प्लांट में चायपत्ती डालें।
-पानी वाले मनी प्लांट में एक्वा फूड (aqua plant food for money plant) या फिर प्लांट फूड डालें जो कि इन पेड़ों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है।
-इसके अलावा आप मनी प्लांट में Epsom salt, चावल का पानी, केले का छिलका और अंडे का छिलके का पाउडर डाल सकते हैं। इससे मनी प्लांट की ग्रोथ अच्छी होती है।
तो इन तमाम टिप्स को आप सर्दियों में मनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आजमा सकते हैं। अब आगे जानते हैं Good Luck लाने वाले इन 5 पौधों के बारे में, घर में लगाएं चाहे नए साल पर किसी को गिफ्ट करें