Chinese Money Plant: चाइनीज मनी प्लांट नॉर्मल मनी प्लांट से अलग होते हैं। ये देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। इनकी पत्तियां गोल-गोल चौड़ी चौड़ी होती हैं और ये देखने में नॉर्मल मनी प्लांट की तुलना में काफी अलग नजर आते हैं। पर इसके अलावा चाइनीज मनी प्लांट ग्रोथ, दूसरे मनी प्लांट की तुलना में काफी अलग होती है। अगर आप कुछ बातों का ख्याल रखें तो चाइनीज मनी प्लांट को अपने घर में ही आप बड़े खूबसूरती लगा सकते हैं और इनकी ग्रोथ का खास ख्याल रख सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन पौधे की देखभाव कैसे करें।
Chinese Money Plant की देखभाल कैसे करें?
हल्की धूप वाली जगह में लगाएं चाइनीज मनी प्लांट
चाइनीज मनी प्लांट में हल्की धूप वाली जगह में लगाना चाहिए क्योंकि इससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है। अगर आप इस पेड़ को बहुत धूप वाली जगह में लगा लें तो पेड़ की ग्रोथ प्रभावित हो सकती है जिससे पेड़ सूख सकता है और फिर इनके पत्ते भी पीले हो सकते हैं। इसलिए सबसे जरूरी बात ये है कि आप इसे बस हल्की धूप वाली जगह पर लगा लें।

चाइनीज मनी प्लांट को ज्यादा पानी न दें
चाइनीज मनी प्लांट को कभी भी ज्यादा पानी न दें। इससे पेड़ सड़ने लगते हैं और पत्ते पीले पड़ जाते हैं। इसके अलावा ये पेड़ धीमे-धीमे खराब होने लगते हैं और कई बार पूरी तरह से मर जाते हैं। तो आपको करना ये है कि चाइनीज मनी प्लांट पर बस पानी का छिड़काव करें ताकि इसकी मिट्टी में नमी बनी रहे पर मिट्टी गीली न हो जाए। इस बात का ख्याल रखें ताकि चाइनीज मनी प्लांट हेल्दी रहे।
चाइनीज मनी प्लांट में NPK डालें
चाइनीज मनी प्लांट में NPK डालें ताकि पौधे की ग्रोथ बूस्ट हो। एनपीके यानी नाइट्रोजन, पोटेशियम और कैल्शियम जो कि पौधे की ग्रोथ के लिए जरूरी है। तो आपको करना ये है कि हर 1 महीने पर इन पौधों में 1 चम्मच एनपीके डालें। इससे पौधों को पोषण मिलता है और फिर पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है। तो इन टिप्स को अपनाएं और फिर चाइनीज मनी प्लांट की ग्रोथ बनाए रखें। आगे जानते हैं Jade Plant सूखने लगे तो क्या करें?