World Saree Day 2024: हर साल 21 दिसंबर को पूरे विश्व में विश्व साड़ी दिवस (World Saree Day) के रूप में मनाया जाता है। सदियों से भारतीय महिलाओं की पहचान साड़ी (Saree) को आज भी नए समय की लड़कियां खूब पसंद कर रही हैं। कई महिलाएं तो साड़ी को नए फैशन के तौर पर पहनती हैं। वैसे तो पुराने समय में साड़ी को सिर्फ दो या तीन तरह से पहना जाता था। हालांकि, अब इसको 40-50 से अधिक तरीकों से पहना जाता है।

साड़ी को स्टोर करने में नहीं होगी परेशानी: Saree Care Essential Tips

वहीं, साड़ी को पहनना जितना आसान होता है, उतना ही मुश्किल इसको स्टोर करना होता है। साड़ी को स्टोर करते समय अगर सावधानी नहीं बरती जाए तो यह कम समय में ही खराब होने लगती है। ऐसे में अगर आप भी साड़ी को सही तरह से स्टोर करने के बारे में जानना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन टिप्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप बेहतर तरीके से साड़ी को स्टोर कर सकती है।

साड़ी केयर करने की टिप्स। फोटोः Freepik

साड़ी को कैसे करें स्टोर: How to Store Sarees

नेफथलीन बॉल्स का न करें उपयोग

साड़ी को स्टोर करने के लिए फिनाइल की गोलियों (नेफथलीन बॉल्स) का उपयोग नहीं करना चाहिए। अगर आप साड़ी को स्टोर करते समय फिनाइल की गोलियों का उपयोग कर रही हैं तो इससे साड़ी जल्द खराब हो सकती है। आप इसकी जगह सिलिका जेल पाउच (Silica Gel Packets) का भी उपयोग कर सकती हैं।

प्लास्टिक बैग से साड़ी को आज ही हटाएं

कई महिलाएं साड़ी को स्टोर करने के लिए प्लास्टिक के बैग का उपयोग करती हैं। अगर आप भी साड़ी को स्टोर करने के लिए प्लास्टिक के बैग का उपयोग करती हैं तो आज ही इससे साड़ी को निकाल लें। यह आपकी साड़ी को खराब कर सकता है। प्लास्टिक के बैग की जगह पर आप सूती के कपड़ों का उपयोग कर सकती हैं। आप सूती के बैग का भी उपयोग कर सकती हैं। दरअसल, इन सूती के कपड़ों में हवा आसानी से आ-जा सकती है, जिससे यह खराब नहीं होगी।

बार-बार फोल्ड को करें चेंज

कई बार महिलाएं साड़ी को फोल्ड कर लंबे समय तक स्टोर करती हैं। ऐसे में अगर इसके फोल्ड को नहीं बदला जाएगा तो यह खराब हो सकती है। इसके फोल्ड को बार-बार बदलते रहना चाहिए, जिससे साड़ी जल्दी खराब नहीं होगी।

World Meditation Day 2024: ऑफिस में कैसे करें मेडिटेशन? काम के बीच इस तरह Stress को करें मैनेज