Jacket organization ideas: सर्दियों के कपड़ों को स्टोर करना कोई आसान काम नहीं है। आप बार-बार कपड़ों को फोल्ड करेंगे, रखेंगे और फिर ये इतनी जगह ले लेंगे कि पूरी अलमारी भर जाएगी। इसके बाद आप इन कपड़ों को फिर से निकालेंगे और बाकी रखे कपड़ों की फोल्ड बिगड़ जाएगी। इसके अलावा सर्दियों के कपड़े से पूरा अलमारी भरा रहता है और ये आपको परेशान करता है। ऐसी स्थिति में आपको करना ये है कि आप अपने जैकेट को सही से फोल्ड करना जानें, स्वेटर के बीच में इनके लिए जगह बनाएं और फिर इन कामों में ऑर्गेनाइजर की मदद कैसे लें।
हैवी विंटर जैकेट्स कैसे स्टोर करें-Jacket organization ideas in hindi
सबसे पहले जानें जैकेट का साइज छोटा कैसे करें?
जैकेट का साइज छोटा करने के लिए आपको करना ये है कि जैकेट को बीच से इस तरह से फोल्ड करें कि आस्तीन के साथ मुड़ते हुए 1 हिस्से में फोल्ड हो। इसके लिए पहले दोनों हाथों को फोल्ड करके बीच में लाएं। नीचे से एक गैप देते हुए जैकेट को फोल्ड करें ऐसे ही ऊपर सिर्फ कॉलर वाला हिस्सा रहे।
जैकेट ऑर्गेनाइजर खरीदें
जैकेट्स को रखने के लिए आप जैकेट ऑर्गेनाइजर खरीद (How to store jackets without hanging) लें। ये आजकल एक प्रकार का आ गया है। जैसे कि इसमें कुछ चेन वाले जैकेट ऑर्गेनाइजर आ गए हैं तो कुछ डिब्बे वाले आ गए हैं। इसमें आप स्वेटर और जैकेट रखकर ऑर्गेनाइज कर सकते हैं।
जैकेट को टांगकर कैसे रखें-How to store jackets with hanging
जैकेट को टांगकर रखने के लिए आपको करना ये है कि आप एक हैंगर ऑर्गेनाइजर ले लें और फिर इसे अलमारी के बीच में टांग दें। इसके बाद आपको करना ये है कि इनमें स्वेटर, शर्ट और बाकी छोटे-छोटे कपड़े रखकर बीच में टांग लें। फिर दोनों तरफ जैकेट टांग लें और इस प्रकार से आप जैकेट्स को ऑर्गेनाइज कर सकते हैं और इन्हें संभालकर रख सकते हैं।
आप इसके अलावा आप ये कर सकते हैं कि कहीं हैंगर स्टैंड रखकर भी रोज में इस्तेमाल होने वाले जैकेट्स को टांगकर रख सकते हैं। ऐसा करना से आप रोज की चीजों के साथ लंबे समय तक कम इस्तेमाल वाली चीजों तो भी स्टोर कर सकते हैं। अब आगे जानें Winter Bathing Tips यानी सर्दी में नहाने का सही तरीका