साटन की ड्रेस अपनी शाइन के चलते बेहद खूबसूरत लगती हैं। इसके अलावा साटन का फ्रैबिक बेहद सॉफ्ट होता है, ऐसे में ये पहनने पर काफी आरामदायक भी लगता है। हालांकि, इसके साथ एक परेशानी की बात यह होती है कि साटन अक्सर बॉडी पर चिपकने लगता है, जिससे कई बार महिलाएं असहज महसूस करने लगती हैं। अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना करती हैं और इसके चलते आपने साटन की ड्रेस पहनना बंद कर दिया है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।

यहां हम आपको कुछ ऐसी आसान टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से साटन को बॉडी पर चिपकने से बचाया जा सकता है।

इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर साटन बॉडी पर चिपकता क्यों हैं?

दरअसल, ऐसा स्टेटिक चार्ज की वजह से होता है। जब साटन कपड़ा सूखी हवा या सिंथेटिक फैब्रिक के संपर्क में आता है, तो उसमें इलेक्ट्रॉन का असंतुलन उत्पन्न हो जाता है, जिससे स्टेटिक चार्ज बनता है। ये चार्ज कपड़े को शरीर से चिपका देता है।

ये ट्रिप्स आएंगी काम

मॉइस्चराइजर

जैसे कि ऊपर जिक्र किया गया है, ड्राईनेस के चलते साटन ज्यादा चिपकता है। ऐसे में अगर आपकी त्वचा शुष्क है, तो साटन की ड्रेस उसमें चिपक सकती है। इससे बचने के लिए ड्रेस पहनने से पहले अपनी बॉडी पर अच्छी मात्रा में मॉइस्चराइजर लगाएं। वहीं, ऑयली स्किन होने पर आप नॉन-ऑयली या लाइट मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इनर वियर पहनें

अगर साटन की ड्रेस बॉडी से ज्यादा चिपक रही है, तो इस स्थिति में आप अंदर एक हल्की कॉटन की स्लिप या लॉन्ग इनर वियर पहन सकती हैं। कॉटन फैब्रिक साटन को बॉडी पर चिपकने नहीं देता है। इसके अलावा इससे ड्रेसेज़ की फिटिंग और भी बेहतर लगती है।

कपड़े में थोड़ी नमी बनाए रखें

क्योंकि साटन के कपड़े शुष्क वातावरण में ज्यादा चिपकते हैं, ऐसे में आप उनमें हल्की नमी बनाकर भी बॉडी से चिपकने से बचा सकती हैं। इसके लिए ड्रेस पहनने से पहले आप उसपर हल्का पानी स्प्रे कर सकती हैं। हालांकि, कपड़े को बहुत अधिक गीला करने से बचें। इससे ये देखने में खराब लग सकता है।

एंटी-स्टेटिक स्प्रे

इस स्थिति से बचने के लिए आप एंटी-स्टेटिक स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको बाजार में इस तरह के स्प्रे आसानी से मिल जाएंगे। इसे ड्रेस पर हल्का स्प्रे करें और सूखने दें। वहीं, अगर एंटी-स्टेटिक स्प्रे न मिले, तो इसकी जगह आप हेयरस्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं।

धातु के संपर्क में रखें

इन सब से अलग आप ड्रेस पर अंदर की तरफ एक छोटा पिन लगा सकती हैं। इससे भी स्टेटिक चार्ज को कम करने में मदद मिलेगी और साटन की ड्रेस आपकी बॉडी से चिपकेगी नहीं।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- क्या बच्चों को भी Sunscreen लगानी चाहिए? स्किन की डॉक्टर से जानें सन्सक्रीन लगाने की सही उम्र