Root stimulant water: आपने कई बार नोटिस किया होगा कि कुछ पेड़ तेजी से नहीं बढ़ते और इनकी ग्रोथ भी प्रभावित रहती है। इसके अलावा कुछ पेड़ लगाने के कुछ दिन तो जिंदा रहते हैं और फिर मर जाते हैं। ये सब इसलिए होता है क्योंकि पौधे की जड़ें बढ़ती नहीं हैं और उनकी ग्रोथ प्रभावित रहती हैं। ऐसी स्थिति में आपको पौधों की जड़ों पर ध्यान देना चाहिए और इसकी ग्रोथ के बारे में सोचना चाहिए। ऐसे में आप इस खास टिप्स (root growth stimulant water recipe benefits in hindi) को अपना सकते हैं जो कि हर प्रकार के पौधों के लिए फायदेमंद है। कैसे, जान लेते हैं जड़ों को उगने में मददगार इस पानी के बारे में।

जड़ों को उगने में मददगार है ये पानी-How to make root stimulant water

सामग्री
-एक कप पानी लें।
-इसमें थोड़ा सा 1 चम्मच चीनी मिला लें।
-इसमें नमक और सफेद सिरका मिला लें।
-छोटा चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें।
-सबको मिलाकर इस पानी को ढककर 48 घंटे के लिए छोड़ दें।
-फिर इन पौधों की जड़ों में इस पानी को स्प्रे कर लें।

कैसे इस्तेमाल करें ये रूट स्टूमेंट पानी-How to use root stimulant water

-अगर आप मनी प्लांट या फिर बांस के पौधे की ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं तो रूट स्टूमेंट पानी में इन पौधों की जड़ों को डुबोकर रख दें।
-गुलाब के पौधे में मिट्टी को थोड़ा खोद लें और फिर इसमें इस पानी को डाल लें।
-गमलों की मिट्टी को हल्का कर लें और फिर इसमें ये रूट स्टूमेंट पानी डाल लें।
-अगर आप किसी भी बीज को जल्दी उगाना चाहते हैं तो उसे इस पानी में डाल लें।

Root stimulant water के फायदे

जड़ों को उगने में ये पानी बेहद कारगर तरीके से मददगार है। ये मिट्टी को उपजाऊ बनाने और फिर इसकी ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। इससे पौधों से खूब सारी जड़ें निकलती हैं और फिर पौधा तेजी से बढ़ने लगता है। इतना ही नहीं इससे पेड़ में नए पत्ते और फल भी आते हैं। इस प्रकार से आप रूट स्टूमेंट पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। मनी प्लांट, गुलाब के पेड़ और तमाम पौधों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। आगे जानते हैं चमकेंगे दांत और नहीं होंगे कीड़े, बस इस्तेमाल करें ये होम मेड एंटीबैक्टीरियल मंजन