Rose Gardening Tips: बसंत का ये मौसम गुलाब के फूलों का मौसम है। आपको इस समय ये फूल हर जगह नजर आ जाएंगे। लेकिन, अक्सर लोग इस बात को नोटिस करते हैं कि गुलाब के फूलों में बिलकुल हल्के होते हैं और ये गमले में ही छूते ही टूटकर गिरने लगते हैं। इसे ऐसे समझें कि जैसे कि फूल को तोड़ा पंखुड़ियां बिखर जाएं। इसके अलावा कुछ गुलाब के पेड़ समय के साथ फूल देना बंद कर देते हैं या फिर उनमें तेजी से फूल नहीं आते। ऐसी स्थिति में आप इन टिप्स को अपना सकते हैं जिससे गुलाब के पेड़ में फूल बहुत आते हैं।
गुलाब के पेड़ में फूलों को कैसे बढ़ाएं-How to speed up rose growth
गुलाब के पेड़ में डालें चायपत्ती का पानी
गुलाब के पेड़ में चायपत्ती का पानी डाल सकते हैं। चाय पत्ती का पानी बनाने के लिए आपको करना ये है कि
-चाय पत्ती को इस्तेमाल करके इसे धोकर रख दें।
-इसके बाद इसे सुखाकर रख लें और फिर इसे पेड़ में डालें।
-इसके बाद पौधे में धूप दिखाएं।
-इससे गुलाब के पेड़ तेजी से ग्रो करते हैं और फिर इनमें फूल आने लगते हैं।
प्याज और लहसुन का छिलका डालें
प्याज और लहसुन के छिलके का पानी इन पेड़ों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। इसके लिए आपको करना ये है कि
-प्याज के छिलके को निकालकर इकट्ठा कर लें।
-लहसुन के छिलके को निकालकर इकट्ठा कर लें।
-इसके बाद इन्हें पानी में भिगोकर रख दें।
-इसके बाद इस पानी को गुलाब के पौधे में डाल लें।
एप्सम नमक और NPK डालें
गुलाब के पेड़ में एप्सम सॉल्ट डाल लें। आप इसमें अल्फा फूड भी आप डाल सकते हैं। NPK डालने से पेड़ की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। हाई नाइट्रोजन और पोटेशियम पेड़ों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। इन दोनों की वजह से पेड़ तेजी से ग्रो करते हैं और फिर इनमें फूल आने लगते हैं। इस प्रकार से आप गुलाब के पेड़ में ज्यादा से ज्यादा फूल ला सकते हैं।
इसके अलावा आप समय-समय से पेड़ों की कटिंग करें तो इन पेड़ों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है जिससे इनकी ग्रोथ अच्छी होती है। इससे ये पेड़ ज्यादा से ज्यादा फूल देते हैं। तो इन टिप्स को अपना लें। आगे जानते हैं वेट लॉस के लिए कैसे करें बाजरे का सेवन? जानें 3 रेसिपी