Nose whiteheads removal: व्हाइटहेड्स चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे दाने हैं जिसमें गंदगी के साथ तेल भर आता है और ये चेहरे पर उभर आते हैं। ये एक टाइप का एक्ने ही जो कि सीबम के ज्यादा प्रोडक्शन से होता है। व्हाइटहेड्स को क्लीन करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि समय के साथ ये बढ़ता जाता है। ऐसे में कुछ लोग इसे अपने हाथों से ही साफ करने लगते हैं जबकि हाथों से व्हाइटहेड्स छूना इसके बैक्टीरिया को और फैला सकता है। ऐसी स्थिति में आप कुछ नेचुरल टिप्स को अपना सकते हैं जो कि व्हाइटहेड्स की क्लीनिंग में मददगार हैं। कैसे, जानते हैं।
बिना हाथ लगाए कैसे साफ करें नाक के व्हाइटहेड्स-Nose whiteheads removal
हेयर पिन और वैसलीन की मदद लें
आपको करना ये है कि अपने नाक के आस-पास वैसलीन लगा लें और इसे हेयर पिन के गोल वाले कोने से साफ करें। एक हाथ में कॉटन गीला करके रखें और इससे नाक के कोनों को साफ करें। होगा ये कि पिन का गोल वाला कोना स्क्रबर की तरह काम करेगा पर आपकी नाक में लगेगा भी नहीं।
कॉफी पाउडर की मदद लें
आपको करना ये है कि आप कॉफी पाउडर को एलोवेरा में मिलाकर नाक के आस-पास लगा लें। अब 5 मिनट छोड़ दें और फिर कॉटन की मदद से इसे निकाल लें। इस प्रकार से आप अपने नाक के आस-पास के व्हाइडहेड्स को क्लीन कर सकते हैं और इन्हें और होने से रोक सकते हैं।
शहद और नींबू
शहद एंटीबैक्टीरियल ही नहीं है बल्कि ये नेचुरल हाइड्रोजन परऑक्सीडाइज्ड है जो कि व्हाइटहेड्स पर कारगर तरीके से काम करता है। दूसरा, आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि स्किन क्लींनजिंग में मददगार है। तो आपको करना ये है कि शहद और नींबू मिलाकर नाक के पास लगा दें और 10 मिनट बाद गीले तौलिए से रब करते हुए क्लीन कर लें, व्हाइटहेड्स साफ हो जाएंगे।
तो व्हाइटहेड्स के लिए आप इन नेचुरल उपायों की मदद ले सकते हैं जो कि बेहद कारगर हैं और स्किन के लिए बहुत फायदे हैं। इसके अलावा आपको व्हाइटहेड्स को रोकने के लिए अपनी डाइट को सही करनी चाहिए और इसके लिए आप दूध और शुगर को अपनी डाइट में कम करें और स्किन क्लींनजिंग पर ध्यान दें। अब आगे Acne-Pimple के बाद चेहरे पर निशान क्यों हो जाते हैं? एक्सपर्ट्स से जानें इनसे जल्दी छुटकारा पाने के उपाय