Facial Hair Removal for Women: चेहरे पर आए अनचाहे बालों को लेकर अधिकतर लोग परेशान रहते हैं। खासकर महिलाएं तो इसको लेकर कुछ अधिक ही परेशान रहती हैं। अपने चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने के लिए महिलाएं न जाने क्या-क्या उपाय करती हैं। कुछ महिलाएं तो मार्केट से महंगे प्रोडक्ट खरीद कर लाती हैं और उसका उपयोग करती हैं।

देसी तरीके से हटाएं चेहरे से अनचाहे बाल

वहीं, इन प्रोडक्ट में कई ऐसे केमिकल भी होते हैं, जिससे स्किन या तो खराब हो जाता है या फिर खराब होने का खतरा बना रहता है। अगर आप भी चेहरे पर आए अनचाहें बालों से परेशान हैं तो हम आपके लिए कुछ देसी उपाय लेकर आए हैं, जिससे आप अपने चेहरे पर आए अनचाहे बालों को आसानी से हटा सकते हैं।

बालों को हटाने के लिए फिटकरी का उपयोग

चेहरे पर आए अनचाहे बालों को आप फिटकरी के उपयोग से आसानी से हटा सकते हैं। दरअसल, फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो बालों के ग्रोथ को धीमा करते हैं और त्वचा को क्लीन करने में मदद करते हैं।

सामग्री

1 चम्मच फिटकरी पाउडर
5 चम्मच गुलाब जल
नारियल तेल
कोई भी मॉइस्चराइजर

फिटकरी से अनचाहे बालों को कैसे हटाएं?

सबसे पहले आप फिटकरी और गुलाब जल को सही से मिलाएं और इससे एक पतला पेस्ट तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर आए अनचाहे बालों वाले जगह पर लगाएं। एक बार सही से लगाने के बाद इसका मिश्रण जब सूख जाए तो इसको फिर से लगाएं और करीब 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। कुछ समय के बाद आप इसको हल्के गुनगुने पानी से धो लें। अब अपने चेहरे पर नारियल तेल या फिर कोई भी मॉइस्चराइजर लगा लें। आप इसको एक सप्ताह में दो से तीन बार उपयोग कर सकते हैं। इसके उपयोग से बालों का ग्रोथ कम हो जाता है। आगे पढ़िए- राजधानी दिल्ली में चल रहा ट्यूलिप फेस्टिवल, यहां देखें Dates, Timings और नजदीकी Metro Station