Artificial jewellery tips: लड़कियों और महिलाओं के पास आर्टिफिशियल ज्वेलरी के कई ऑप्शन होते हैं। इन्हें छोटी-मोटी पार्टी से लेकर शादी तक पर पहना जाता है। गाउन, सूट, साड़ी से लेकर लहंगे के साथ हल्के से लेकर भारी आर्टिफिशियल नेकलेस पहने जाते हैं। कभी पसीने, पानी, हवा, मेकअप प्रॉडक्ट की वजह से यह कई बार ये काले पड़ने लग जाते हैं। इनकी चमक होने लगती है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके आर्टिफिशियल नेकलेस या ज्वेलरी सालों-साल तक नई जैसी नजर आए तो आपको इनकी थोड़ी सी केयर करने की जरूरत होती है। इसके साथ ही अगर इनके ऊपर कालापन नजर आने लगा है तो आप बड़ी आसानी से घर पर ही आर्टिफिशियल ज्वेलरी को साफ कर सकते हैं।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी को लंबे समय तक चमकदार रखने के टिप्स

आर्टिफिशियल ज्वेलरी को जिप बैग में रखें

अगर आप चाहते हैं कि आपके आर्टिफिशियल ज्वेलरी काली न पड़े तो कभी भी इनको एक ही बैग में भरकर न रखें। इनको संभालकर रखने के लिए हमेशा एयर टाइट जिप बैग का इस्तेमाल करें। इससे इनमें नमी नहीं आएगी और यह जल्दी खराब नही होंगे।

गोल्ड प्लेटेड हैवी आर्टिफिशियल नेकलेस को कैसे साफ करें?

सोने के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में उन्हें खरीदना हर किसी के लिए संभव नहीं। इसके बदले कई लोग गोल्ड प्लेटेड हैवी आर्टिफिशियल नेकलेस (gold plated necklace cleaning) पहनते हैं। इनके ऊपर अगर कालापन आ जाए तो आप इसे साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए इन दोनों को मिक्स करके कॉटन के जरिए ज्वेलरी पर लगाएं। थोड़ी देर बाद फिर सूख कपड़े से पोंछ दें।

आर्टिफिशियल नेकलेस पर जमी ऑक्सीडेशन लेयर से कैसे हटाएं?

मेटल से बने आर्टिफिशियल नेकलेस (metal jewelry cleaning tips)पर जमी ऑक्सीडेशन लेयर को हबटाने के लिए आप एक टूथब्रश लें। उसे प्रभावित जगह पर हल्के हाथों से रगड़ें। फिर गुनगुने पानी सूती कपड़ा भिगोकर निचोड़कर हार को पोंछ लें। ऐसा करने से काली परत हटने लगेगी।