Trick to brighten dirty shirt collar: गर्मियों के दिनों में अक्सर लोग हल्के रंग के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। उसमें भी ज्यादातर लोगों को सफेद रंग पहनना ज्यादा भाता है। लेकिन एक समस्या जो सबसे ज्यादा लोगों को परेशान करती है, वो है लाइट कलर की शर्ट के कॉलर पर पसीने या गंदगी के जिद्दी निशान पड़ जाना। ये न केवल देखने में बुरे लगते हैं बल्कि कई बार शर्मिंदगी का कारण भी बन जाते हैं। इसे नॉर्मलडिटर्जेंट या साबुन से साफ करना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में यहां हम आपके साथ एक ऐसी ट्रिक शेयर करने जा रहे हैं जिससे आप पुराने से पुराने जिद्दी निशान को भी हटा पाएंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में।
बेकिंग सोडा से हटाए कॉलर पर जमे दाग
शर्ट पर जमे पसीने या गंदगी के दाग को आप बेकिंग सोडा के जरिए साफ कर सकते हैं। यह एक अल्कलाइन होता है जो पसीने या गंदगी से जमे दाग को हटाता है। इसके साथ ही अंडरआर्म्स से पसीने के बदबू को भी हटाता है। यह ऐसा सस्ता उपाय है जिससे आप पुरानी दिखने वाली शर्ट को भी नया बना सकते हैं।
करना है बस ये काम
इन चीजों की पडे़गी जरूरत
2-3 चम्मच बेकिंग सोडा
पुराना टूथब्रश
माइल्ड डिटर्जेंट या साबुन
पानी
कपड़ों से जिद्दी दाग कैसे हटाएं?
एक कटोरी में बेकिंग सोडा लेकर आवश्यकतानुसार पानी लें। शर्ट के कॉलर या जहां भी गंदा निशान हो ये मिश्रण वहां लगाएं। निशान वाली जगह को टूथब्रश से रगड़ें। इसे 30 मिनट ऐसे ही छोड़ दें। पानी से धो लें। फिर माइल्ड डिटर्जेंट या साबुन से धोएं।