सफेद कपड़े पहनने में जितने अच्छे लगते हैं, उन्हें साफ रख पाना उतना ही मुश्किल होता है। लाख कोशिशों के बावजूद इनपर दाग लग ही जाते हैं। वहीं, एक बार दाग लगने पर इनसे छुटकारा पाना भी बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में अधिकतर लोग अपनी महंगी या पसंदीदा व्हाइट शर्ट या ड्रेस को न पहनने पर मजबूर हो जाते हैं।

अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं और अपने नए सफेद कपड़ों पर लगे दाग से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपको कुछ बेहद आसान ट्रिक्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप घर पर ही आसानी से जिद्दी दागों से छुटकारा पाकर अपने व्हाइट कपड़ों को एक बार फिर नए जैसा बना सकते हैं। आइए जानते हैं इन कमाल की ट्रिक्स के बारे में-

रंगीन दाग

कई बार धुलाई के समय किसी कपड़े का रंग निकलकर व्हाइट कपड़े पर लग जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है और इससे आपकी नई ड्रेस का लुक पूरी तरह खराब हो गया है, तो इसके लिए किसी बड़े बरतन को आधा गर्म पानी से भर लें। अब, इस पानी में 3-4 पैकेट ईनो, 2 नींबू का रस और अपनी पसंद का कोई भी डिटर्जेंट पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। रंग लगे सफेद कपड़े को इस पानी में डालकर 3 से 4 घंटे के लिए छोड़ दें। तय समय बाद कपड़े को हाथों से हल्का रगड़ लें और फिर साफ पानी से धो लें। इस ट्रिक से आपके सफेद कपड़ों पर लगे रंगीन दाग आसानी से साफ हो जाएंगे।

चाय/कॉफी के दाग

अगर आपके व्हाइट कपड़े पर चाय या कॉफी के दाग लग गए हैं और अब ये दिखने में बेहद भद्दे लग रहे हैं, तो इसके लिए दाग लगे उस हिस्से पर जरूरत के हिसाब से सिरका डालकर हल्का रगड़ लें। कुछ देर के लिए कपड़े को ऐसे ही छोड़ दें और करीब 5 मिनट बाद एक बार फिर दाग पर कुछ बूंद सिरके की डालकर आधे कटे नींबू से उस हिस्से को रगड़ लें। इतना करने पर दाग साफ होने लगेगा, आखिर में आप साफ पानी और डिटर्जेंट पाउडर की मदद से कपड़े को धो सकते हैं।

जंग के दाग

कई बार सुखाते समय कपड़े पर जंग के दाग लग जाते हैं। खासकर व्हाइट कपड़े पर ये दाग बेहद भद्दे लगते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए हाइड्रोजन पैरॉक्साइड की कुछ बूंद दाग पर डालें और इसे कुछ देर के लिए हाथों से रगड़ लें। इसके बाद दाग लगे उस हिस्से को कुछ देर के लिए हाइड्रोजन पैरॉक्साइड और बेकिंग सोडा के घोल में भिगोकर रखें। 20 से 30 मिनट बाद एक बार फिर कपड़े को हाथ से रगड़ लें। इतना करने पर आप देखेंगे कि दाग हल्का गायब हो जाएगा।

इंक के दाग

कई बार बच्चों की सफेद स्कर्ट या पैंट पर पेन की इंक के दाग लग जाते हैं। इन दागों से छुटकारा पाने के लिए उस हिस्से को कुछ देर के लिए सिरके में भिगोकर रख दें। 15 से 20 मिनट बाद दाग पर एक बार थोड़ी मात्रा में सिरका डालकर नींबू से रगड़ते हुए साफ करने की कोशिश करें। इस तरीके को आजमाने से सफेद कपड़ों से इंक के दाग साफ हो सकते हैं।