White Clothes Cleaning Tips: सफेद कपड़े पहनने में काफी बेहतर लगते हैं। इसे लोग नॉर्मल से लेकर कई स्पेशल ओकेजन पर आराम से पहनते हैं। हालांकि, दो से तीन बार पहनने के बाद सफेद कपड़े काफी मटमैले जैसे दिखने लगते हैं और इसकी चमक फीकी पड़ने लगती है। वहीं, पसीने के कारण कई जगहों पर पीलेपन जैसा धब्बा भी नजर आने लगता है।
वहीं, कई बार सफेद कपड़ों पर चाय या फिर कॉफी गिरने के बाद जिद्दी दाग लग जाता है। कई बार ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि आसानी से नहीं छूटते हैं। हालांकि, आप घर पर ही इसे आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इस लेख में हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं, जिससे आप सफेद कपड़ों पर लगे जिद्दी से जिद्दी दाग को आसानी से हटा सकते हैं।
बेकिंग सोडा और नींबू का मिश्रण
आप सफेद कपड़े को बेकिंग सोडा और नींबू के मिश्रण से आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच बेकिंग सोडा में आधा नींबू निचोड़कर एक पेस्ट बना लें। अब आप इसे दाग वाली जगह पर लगाएं। करीब 15 मिनट के बाद हल्के हाथों से ब्रश से रगड़ लें। इसके बाद आप साफ पानी से धो लें। इस विधि से आप अपने सफेद कपड़े को आसानी से क्लीन कर सकते हैं।
वाइट विनेगर और डिटर्जेंट
आप सफेद कपड़े को वाइट विनेगर और डिटर्जेंट की मदद से भी साफ कर सकते हैं। अगर सफेद कपड़े पर अधिक दाग लगा हो, तो इसका उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए आप एक बाल्टी गर्म पानी में आधा कप वाइट विनेगर और एक चम्मच डिटर्जेंट मिलाकर एक घोल तैयार करें और इसमें सफेद कपड़े को 30 मिनट तक के लिए भिगो दें। अब दाग वाली जगह को सही से रगड़ें और साफ पानी से धो लें। इससे जिद्दी से जिद्दी दाग आसानी से हट जाएगा। आगे पढ़िएः चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल कैसे हटाएं? मुल्तानी मिट्टी के साथ लगाएं ये खास चीज, त्वचा होगी साफ और मुलायम