How to Remove Odors from Vacuum Flasks: सर्दी का मौसम आते ही लोग घर, दफ्तर और अन्य जगहों पर थर्मस या फ्लास्क में पानी रखना शुरू कर दिए हैं। थर्मस या फ्लास्क में पानी घंटो गर्म रहता है और सर्दी के मौसम में पानी पीने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है। थर्मस या फ्लास्क की मदद से पानी पीने और प्यास को बुझाने में आसानी होती है।
थर्मस या फ्लास्क से क्यों आती है बदबू: Why Does Flask Smell?
वहीं, थर्मस या फ्लास्क को काफी समय से इस्तेमाल करने के कारण बोतल के अंदर से बदबू आने लगती है। सही से सफाई न होना और अंदर छोड़े गए खाद्य पदार्थों के सड़ने के कारण भी बदबू आने लगती है। ऐसे में इसको हटाना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि, थर्मस या फ्लास्क से आने वाली स्मेल को आसानी से साफ भी किया जा सकता है।
थर्मस या फ्लास्क को कैसे करें क्लीनः How To Keep Flask Smell Free?
थर्मस या फ्लास्क के बोतल को साफ करने के लिए आप सबसे पहले पानी से सबसे पहले भिगो लें। अब बोलत में डिटर्जेंट डालें और उसको ब्रश की मदद क्लीन कर लें। सही से क्लीन करने के लिए आप इसमें कॉटन या टॉवल के एक टुकड़े को डाल कर साफ कर लें।
अखबार से हटाएं फ्लास्क का स्मेल?
अखबार की मदद से आप फ्लास्क से आने वाली बदबू को आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले फ्लास्क को गर्म पानी और डिटर्जेंट से अच्छी तरह धो लें और सुखा लें। अब साफ और सूखा अखबार को छोटे टुकड़ों में फाड लें और टुकड़ों को अंदर डाल दें और कुछ समय तक ढक्कन बंद कर रख दें। अब आप फ्लास्क से अखबार को निकाल ले और इसको गुनगुने पानी से साफ कर लें। ऐसे में फ्लास्क से आने वाली बदबू दूर हो जाएगी।
सर्दी के मौसम में आप जैसलमेर घूमने जा सकते हैं। यहां पर कई ऐसी जगहें हैं, जो आपको रोमांच से भर देंगी