Diwali Cleaning Tips: जब बच्चों के हाथ में पेन, पेंसिल या फिर कलर आता है, तो वे दीवारों पर अपनी कलाकारी दिखाने लगते हैं। लाख समझाने के बाद भी उनकी क्रिएटिविटी दीवारों पर ही नजर आती है। दिवाली के मौके पर लोग घर तो साफ कर लेते हैं, लेकिन दीवारों पर बच्चों की यह कलाकारी वैसे ही रह जाती है, जो दीवारों की सुंदरता को कम करती है। हालांकि, कुछ खास टिप्स की मदद से आप इसे आसानी से साफ कर सकते हैं। आपको पूरी दीवार को दोबारा पेंट कराने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

टूथपेस्ट का करें उपयोग

दीवारों पर पेन, पेंसिल या किसी भी कलर के दाग को हटाने के लिए आप टूथपेस्ट का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले टूथपेस्ट को दाग पर लगाएं और करीब 10-12 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। फिर किसी मुलायम ब्रश या कपड़े से हल्के हाथों से साफ करें। इस उपाय से दाग धीरे-धीरे मिट जाएगा।

हैंड सेनेटाइजर का करें उपयोग

पेन या मार्कर के दाग को हटाने के लिए आप हैंड सेनेटाइजर का भी उपयोग कर सकते हैं। यह दीवारों से दाग हटाने में काफी कारगर होता है। इसके लिए एक मुलायम कपड़े पर थोड़ी मात्रा में सेनेटाइजर लें और दाग वाले हिस्से पर हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ ही देर में मार्कर या पेन का निशान हट जाएगा।

बेकिंग सोडा का करें उपयोग

दीवारों पर लगे पेन और मार्कर के दाग को आप बेकिंग सोडा की मदद से भी आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले बेकिंग सोडा में पानी डालकर पेस्ट बनाएं। फिर इस पेस्ट को मुलायम कपड़े से दाग वाले हिस्से पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। इससे दीवार की पेंटिंग को नुकसान नहीं होगा और दाग आसानी से हट जाएगा।