Remove Oil from Wood: डाइनिंग टेबल पर खाना खाते समय जूठा गिरना या तेल छलक जाना एक आम बात है। कई बार खाने के साथ तेल की कुछ बूंदें लकड़ी की सतह पर गिर जाती हैं। दरअसल, लकड़ी पर लगे तेल के दाग काफी जिद्दी होते हैं और इन्हें साफ करना कई बार काफी मुश्किल भरा होता है। ये दाग टेबल की चमक और खूबसूरती को भी खराब कर देते हैं।

वहीं, डाइनिंग टेबल या किसी भी लकड़ी के फर्नीचर पर लगे दागों को साफ करने के लिए लोग अक्सर महंगे केमिकल वाले क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं, जिनके उपयोग से कई बार लकड़ी को नुकसान भी पहुंच सकता है। ऐसे में आप कुछ खास टिप्स को फॉलो करके डाइनिंग टेबल पर लगे तेल के दाग आसानी से हटा सकते हैं।

टिश्यू या पेपर टॉवल का करें उपयोग

डाइनिंग टेबल पर तेल गिरने के तुरंत बाद टिश्यू या पेपर टॉवल से उसे हल्के हाथों से सोख लें। तेल गिरने के बाद उसे रगड़ने से बचना चाहिए। दरअसल, रगड़ने से तेल लकड़ी के अंदर तक चला जाता है। ऐसे में जितनी जल्दी आप तेल हटाएंगे, दाग उतना ही हल्का रहेगा।

बेकिंग सोडा का करें उपयोग

कई बार फर्नीचर पर लगे दाग काफी पुराने हो जाते हैं। ऐसे में इन दागों को बेकिंग सोडा की मदद से साफ किया जा सकता है। इसके लिए दाग वाली जगह पर बेकिंग सोडा डालें और 10-15 मिनट बाद सूखे कपड़े से हल्के हाथों से साफ करें। इस तरह दाग आसानी से हट जाएगा।

डिशवॉश लिक्विड और गुनगुने पानी का करें उपयोग

आप डिशवॉश लिक्विड और गुनगुने पानी की मदद से भी दाग को आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले गुनगुने पानी में डिशवॉश लिक्विड की कुछ बूंदें मिलाएं। अब एक कपड़ा उसमें भिगोकर निचोड़ लें और दाग वाली जगह पर हल्के हाथों से पोंछा लगाएं।