कई बार खाना बनाते या खाते समय कपड़ों पर तेल के दाग लग जाते हैं। अगर आपके घर में बच्चे हैं, तो ये दाग आपको बेड शीट्स या पर्दों पर भी नजर आ सकते हैं। वहीं, एक बार तेल के दाग लगने पर इन्हें साफ करना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लोग कपड़ों, पर्दों या बेड शीट्स को बेकार समझकर फैंकने पर मजबूर हो जाते हैं।
अगर आप भी ऐसा करते आए हैं या अगर आपके कपड़ों, पर्दों और बेड शीट पर भी इस तरह के दाग हैं, तो यहां हम आपको घर पर ही इन्हें साफ करने की कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं। इन टिप्स को अपनाकर आप एक बार फिर अपने पसंदीदा कपड़ों को नए जैसा चमका सकते हैं।
कपड़ों से कैसे साफ करें तेल के जिद्दी दाग?
गर्म पानी
सबसे पहले तेल के दाग को तुरंत साफ करने की कोशिश करें, जितनी देर आप करेंगे, उतना ही दाग को साफ करना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में तेल के दाग लगने पर सबसे पहले कपड़े, पर्दे या बेड शीट को गर्म पानी और डिटर्जेंट से साफ करने की कोशिश करें। कई मामलों में ऐसा करने पर ही दाग साफ हो जाता है।
टेलकम पाउडर
तेल गिरने पर उस हिस्से पर तुरंत टेलकम पाउडर डाल दें। टेलकम पाउडर तेल को तुरंत सोखने का काम करता है, इससे कपड़े पर दाग नहीं पड़ता है। ऐसे में तेल गिरने पर टेलकम पाउडर डालें और 20 से 30 मिनट तक कपड़े को ऐसे ही छोड़ दें। तय समय बाद उस हिस्से को बर्श की मदद से रगड़ते हुए पहले पाउडर को साफ कर लें और फिर गर्म पानी और डिटर्जेंट से कपड़े को धो लें।
बेकिंग सोडा
अगर दाग पुराने हैं, तो आप बेकिंग सोडा की मदद ले सकते हैं। इसके लिए दाग के आकार के हिसाब से बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। अब, इस घोल को दाग लगे हिस्से पर लगाएं और हल्का रगड़ लें। थोड़ी देर बेकिंग सोडा को कपड़े पर लगा रहने दें। इसके बाद गर्म पानी से धो लें। एक से दो बार इस तरीके को अपनाने से तेल के दाग कपड़े से साफ हो सकते हैं।
व्हाइट विनेगर
सफेद सिरका भी तेल के दागों को साफ करने में असरदार हो सकता है। इसके लिए सफेद सिरके को भी सोडा की तरह कपड़े पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर गर्म पानी से धो लें।
नींबू
इन सब से अलग नींबू का रस इस स्थिति में नेचुरल ब्लीचिंग का काम कर सकता है। ऐसे में तेल के दाग लगे हिस्से पर कुछ देर के लिए नींबू को काटकर रगड़ें इसके बाद गर्म पानी और डिटर्जेंट से कपड़े को धो लें। दो से तीन बार ये तरीका अपनाने से भी कपड़े से तेल के दाग साफ हो सकते हैं।