सर्दियां आ गई हैं और लोगों ने अपने-अपने ऊनी कपड़ों को निकाल लिए हैं। कुछ ऊनी कपड़े समय के साथ पुराने हो जाते हैं या रोए की वजह से पुराने नजर आने लगते हैं। ऐसी स्थिति में आप ऊनी स्वेटर के लिए इन टिप्स को अपना सकते हैं जो कि इन कपड़ों से रोए निकालने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा इन टिप्स की मदद से आप पुराने स्वेटर के भी उसी लुक को वापिस ला सकते हैं। इसके अलावा हम ये भी जानेंगे कि स्वेटर में रोए क्यों निकलते हैं और इन रोए को कैसे साफ करें। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

स्वेटर में रोए क्यों निकलते हैं-What causes lint in sweater?

स्वेटर में रोए पड़ने की सबसे पहली वजह से स्वेटर पहनकर सोना। साथ ही हर समय उसी स्वेटर को पहने रखना इसमें रोए पैदा करते हैं। इसके अलावा गर्म पानी से स्वेटर धोने से भी स्वेटर में रोए पड़ जाते हैं। तो कभी भी गर्म पानी से स्वेटर न धोएं।

स्वेटर के रोए कैसे साफ करें-How to remove lint from sweater

रेजर की मदद लें

रेजर की मदद से आप स्वेटर के रोए को साफ कर सकते हैं। आपको करना ये है कि आप ब्लेड वाला रेजर लें या फिर किसी भी प्रकार का रेजर लें और पूरे स्वेटर पर चलाएं। इस प्रकार से आप रेजर की मदद से आप स्वेटर के रोए साफ कर सकते हैं। इससे स्वेटर की चमक वापिस आ जाती है और ये साफ नजर आते हैं।

कंघी की मदद लें

स्वेटर की रोए निकालने के लिए आप कंघी की मदद ले सकते हैं। आपको करना ये है कि स्वेटर को टांग दें और कंघी की मदद से रोएं को निकाल लें। फिर आपको करना ये है कि इसे एक बार झाड़कर साफ कर लें और फिर आपका स्वेटर पहनने के लिए तैयार हो जाएगा।

रेतीला पत्थर की मदद लें

पैरों को साफ करने वाले रेतीला पत्थर की मदद से आप स्वेटर के रोए निकाल सकते हैं। तो आपको करना ये है कि स्वेटर को टांग लें और इस पर रेतीला पत्थर चलाएं। आप कुछ देर में देखेंगे कि रोए अपने आप झड़कर निकलने लगेंगे।

सफेद सिरका में डालें

रोए हटाने के लिए आप सफेद सिरका की मदद से कपड़ों को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि आप एक बाल्टी पानी में 2 ढक्कन सफेद सिरका मिला लें और इसी से स्वेटर साफ कर लें। इसके बाद डिटर्जेंट से फिर से धो लें और आपका स्वेटर रोए फ्री हो जाएगा। अब पढ़ें-सर्दियों में हर बार फट जाती हैं एडियां? ट्राई करें ये आसान हैक्स, 2 दिनों में ठीक हो जाएंगी Cracked Heels