च्युइंग गम चबाना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। अधिकतर लोग सांसों को ताजा रखने के लिए च्युइंग गम चबाना पसंद करते हैं। हालांकि, कई बार चबाने के बाद लोग इसे इधर-उधर फैंक देते हैं या चिपका देते हैं। ऐसे में फिर जाने-अनजाने में ये या तो दूसरे लोगों के कपड़ों पर चिपक जाती है या कई बार बालों में फंस जाती है। ऐसे में फिर इसे कपड़ों और बालों से निकाल पाना बेहद मुश्किल हो जाता है।
इतना ही नहीं, खासकर बालों में चिपकने पर लोग बालों को काटने तक पर मजबूर हो जाते हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जो कपड़ों और बालों में फंसी च्युइंग गम को आसानी से निकालने में मददगार हो सकते हैं।
बालों में चिपकी च्युइंग गम को कैसे निकालें?
टिप नंबर 1- बर्फ
च्युइंग गम को बालों या कपड़ों से आसानी से निकालने के लिए सबसे पहले आप बर्फ की मदद ले सकते हैं। इसके लिए च्युइंग गम पर बर्फ के टुकड़े को कुछ देर के लिए रगड़ें। ऐसा करने से च्युइंग गम सख्त हो जाती है और इसे निकालना आसान हो जाता है।
टिप नंबर 2- बटर या घी
आप बटर या घी की मदद ले सकते हैं। इसके लिए बालों या कपड़ों पर चिपकी च्युइंग गम पर बटर को हल्के हाथों से रगड़ें और इसे हटाने की कोशिश करें। बटर की चिकनाहट के चलते भी च्युइंग गम आसानी से छूटकर बाहर आ जाती है।
टिप नंबर 3- पैट्रोलियम जैली
च्युइंग गम चिपके हिस्से पर अच्छी मात्रा में पैट्रोलियम जैली लगाएं। इसके बाद हाथों की मदद से इसे धीरे-धीरे छुटाने की कोशिश करें। ऐसा करने पर भी च्युइंग गम निकलने लगती है।
टिप नंबर 4- सिरका
इन सब से अलग आप अपने बालों से च्युइंग गम को हटाने के लिए सिरके की मदद भी ले सकते हैं। उस हिस्से पर थोड़ी मात्रा में सिरका लगाएं या आप चाहें तो बालों को कुछ देर के लिए सिरके में डुबोकर रख सकते हैं। आपके बाल जितनी देर तक भीगेंगे, गम उतनी ही आसानी से बाहर आ जाएगी।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।