Facial Hair Removal At Home: महिलाओं को लंबे और घने बाल काफी पसंद होते हैं। हालांकि, कई बार चेहरे पर अनचाहे बाल निकल आते हैं, जो उनकी खूबसूरती पर ग्रहण लगाते ही हैं। साथ ही, साथ इससे उनका आत्मविश्वास भी प्रभावित होता है। वैसे तो बाजार में इसे हटाने के लिए कई तरह के पोडक्ट उत्पाद मौजूद हैं, लेकिन आप इसे अपने घर पर ही कुछ आसान उपायों को फॉलो कर हटा सकते हैं।

चेहरे पर लगाएं बेसन और हल्दी का पैक

आप चेहरे पर आए अनचाहे बाल को बेसन और हल्दी की मदद से आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसको चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसको निकालें। आप इसको एक सप्ताह में दो से तीन बार लगा सकते हैं।

चीनी और नींबू का स्क्रब

आप चेहरे पर चीनी और नींबू का स्क्रब भी लगा सकते हैं। दरअसल, चीनी में प्राकृतिक एक्सफोलिएंट होता है, जो बालों को आसानी से हटाने में मदद करता है। चीनी को नींबू के रस में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। अब चेहरे पर इसको लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब हल्के हाथों से इसको स्क्रब करें। इससे चेहरे के बाल साफ तो होते ही हैं, साथ ही साथ त्वचा पर भी निखार आता है।

चेहरे पर लगाएं आलू और मसूर की दाल का पैक

अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप चेहरे पर आलू और मसूर की दाल का पैक लगा सकते हैं। दरअसल, आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं और मसूर की दाल बालों को कमजोर बनाने में मदद करती है। इसको तैयार करने के लिए एक कटोरी रातभर भिगोई हुई मसूर दाल को पीसकर उसमें कद्दूकस किया हुआ आलू, एक चुटकी हल्दी और नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद रगड़कर हटाएं। आगे पढ़िएः नारियल और दूध से बालों के लिए बनाएं ये खास हेयर पैक, कुछ ही दिनों में मिलेगा बेहतरीन रिजल्ट