kalapan ko kaise hataye: रोजाना नहाने के बाद भी अक्सर कई बार शरीर के घुटने, कोहनी, गर्दन समेत तमाम हिस्सों पर कालापन नजर आने लगता है। स्क्रब या लोफा का इस्तेमाल करने के बाद भी ये जगह साफ नहीं होती हैं। गंदगी या मैल की वजह से ये एरिया बिल्कुल डार्क होने लगते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे प्राकृतिक तरीके बताने जा रहे हैं जो शरीर को नमी देने के साथ-साथ रंगत सुधारने का काम करेंगे। साथ ही धीरे-धीरे मैल और टैनिंग हटाकर त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करेंगे।
कॉफी से हटाएं कालापन
कॉफी स्किन को एक्सफोलिएट करने का काम करती है। इससे कालापन और टैनिंग दूर होती है।
कॉफी- 1 चम्मच
बेकिंग सोडा- 1/2 चम्मच
टमाटर का पल्प- 2 चम्मच
कच्चा दूध- जरूरत अनुसार
इस तरह करें तैयार
एक कटोरी में कॉफी पाउडर लीजिए। इसमें बेकिंग सोडा और टमाटर का पल्प डालें। मिक्स करें और काली गर्दन, कोहनी, हाथ समेत प्रभावित जगह पर लगाएं। इससे बॉडी पार्ट्स पर स्क्रब करें। 5 मिनट के बाद नॉर्मल पानी से धो लें।
शैम्पू और सोडे से हटेगा मैल
हाथ-पैरों पर जमी गंदगी को हटाने के लिए आप इस नुस्खे को अपना सकते हैं।
शैम्पू- 1 पाउच
सोडा- 1 चम्मच
टूथपेस्ट- 1 चम्मच
गर्म पानी- जरूरत अनुसार
इस तरह करें तैयार
एक कटोरी में सभी चीजों को मिलाएं। तैयार पैक से स्क्रब करें। 5 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। फिर धो लें। इसे इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
चावल के आटे में टूथपेस्ट मिलाकर लगाएं
गंदगी को साफ करने और कालापन हटाने के लिए आप यह घरेलू उपाय अपना सकते हैं।
चावल का आटा- 1 चम्मच
टूथपेस्ट- 1 चम्मच
बेकिंग सोडा- 1/2 चम्मच
दूध- 2 चम्मच
इस तरह करें तैयार
सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्मच चावल का आटा, टूथपेस्ट, बेकिंग सोडा और दूध लें। सभी चीजों को अच्छे तरह से मिक्स करें। गाढ़ा होने पर दूध मिला सकते हैं। पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं। 10 मिनट के बाद रब करते हुए इसे साफ कर दें।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।
