झाइयां, त्वचा को बदरंग बनाने के साथ इसकी खूबसूरती बिगाड़ देती हैं। इससे स्किन पूरी तरह से खराब दिखने लगती है। ऐसे में लोग अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करते हैं, दवाइयां लेते हैं ताकि झाइयों को साफ किया जाए। इस स्थिति में आप अमरूद के पत्ते का इस्तेमाल (guava leaf extract benefits) कर सकते हैं जिसका अर्क त्वचा के लिए अलग ही तरीके से काम करता है। ये त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने और फिर एक्ने की समस्या को भी कम करने में मददगार है। आइए जान लेते हैं झाइयों के लिए अमरूद के पत्ते का इस्तेमाल कैसे करें और फिर जानेंगे फायदे।
अमरूद के पत्ते से चेहरे की काली झाइयां कैसे दूर करें-How to remove dark pigmentation on face with guava leaf?
सामग्री
-अमरूद के पत्ते
-गुलाब जल
-शहद
-नींबू का रस
चेहरे की काली झाइयों को कैसे साफ करें
-अमरूद की पत्तियों को पीस लें और फिर इसे अर्क को निकाल लें।
-इसमें गुलाब जल मिला लें।
-इसके बाद इसमें नींबू का रस और थोड़ा शहद मिला लें।
-इसके बाद इसे चेहरे पर लगा लें।
-थोड़ी देर सूखने दें और फिर स्क्रब करके चेहरा साफ कर लें।
-हफ्ते में 3 बार इस उपाय को आजमा लें।

काली झाइयों को साफ करने में अमरूद के पत्ते कैसे मददगार है?
काली झाइयों को साफ करने में अमरूद की पत्तियां बेहद कारगर तरीके से काम करती हैं। अमरूद की पत्तियों का विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट स्किन सेल्स को डैमेज होने से बचाते हैं और फिर त्वचा के दाग-धब्बों को कम करते हैं। इसके अलावा ये स्किन को एजिंग के लक्षणों से बचाते हैं जैसे झुर्रियों, फाइन लाइन्स और एक्ने की समस्या में कमी लाते हैं।
खास बात ये है कि अमरूद के पत्तों का अर्क आपकी त्वचा क अंदर से साफ करने और फिर बैक्टीरियल व फंगल इंफेक्शन से बचाने में मददगार है। लंबे समय तक इसका इस्तेमाल आपकी त्वचा को बेहतर बनाने और फिर नेचुरली डिटॉक्स करने में मददगार है। तो आपको भी इस नानी के नुस्खे को एक बार जरूर अपनाना चाहिए जो कि स्किन की कई समस्याओं का हल है। आगे जानते हैं काजल पहले लगाएं या आई लाइनर? जानें दोनों को लगाने का सही तरीका