How to remove blackheads: स्किन पर कई बार छोटे-छोटे काले रंग के ब्लैकहेड्स हो जाते हैं। खासतौर पर ये नाक के आसपास दिखाई देते हैं। इसके अलावा पीठ, छाती, गर्दन, हाथ और कंधे पर भी ये हो जाते हैं। स्किन के पोर्स जब डेड स्किन या सेबम यानि तेल से भर जाते हैं तब ये समस्या होती है। यूं तो इन्हें हटाने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। वहीं पार्लर जाकर लोग फेस क्लीनिंग के दौरान इन्हें हटवाते हैं। लेकिन आप घर पर मुल्तानी मिट्टी के जरिए भी इन्हें हटा सकते हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे मुल्तानी मिट्टी ब्लैकहेड्स को हटाने में मददगार साबित होती है। साथ ही ये उपाय अपनाने से आपकी स्किन भी फ्रेश नजर आएगी।

पहले जानिए क्यों होते हैं स्किन पर ब्लैकहेड्स ?

स्किन के पोर्स का बड़ा होना

प्रदूषण या गंदगी

डेड स्किन सेल्स का जमा होना

हार्मोनल बदलाव

मुल्तानी मिट्टी से कैसे हटाएं ब्लैकहेड्स ?

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
1 छोटा चम्मच नीम पाउडर
1 छोटा चम्मच गुलाब जल
थोड़ा सा नींबू रस

इस तरह करें इस्तेमाल

सबसे पहले चेहरे को साफ करें। अच्छे रिजल्ट के लिए इसके बाद स्टिम लें। ऐसा करने से आपके पोर्स ओपन हो जाएंगे। फिर कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, नीम पाउडर, गुलाब जल, नींबू का रस डालकर मिलाएं। तैयार पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाले एरिया पर लगाएं। इसे 20 से 30 मिनट लगा रहने दें। फिर धीरे-धीरे इसे स्क्रब करते हुए हटाएं। हल्के हाथों से मसाज करें। ऐसा करने से आपके ब्लैकहेड्स हटने लगेंगे। ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

इन बातों का रखें ध्यान

चेहरे को नियमित रूप से धोएं।
ऑयल फ्री प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
मेकअप को रात में हटा दें।