स्किन प्रॉब्लम्स में ब्लैकहेड्स बेहद ही आम समस्या है। त्वचा पर यह छोटे-छोटे कील जैसे काले निशान बेहद ही भद्दे लगते हैं। बता दें, जब त्वचा के पोर्स में तेल और डेड स्किन भर जाती है तो इसके कारण स्किन काली पड़ जाती है। ब्लैकहेड्स की जड़ें स्किन के अंदर तक होती हैं, जिन्हें हटा पाना बेहद ही मुश्किल होता है। बता दें, ब्लैकहेड्स को अंग्रेजी में बम्प कहा जाता है, इनके कारण त्वचा काली पड़ जाती है।
ब्लैकहेड्स की समस्या से निजात दिलाने के लिए यूं तो मार्केट में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। हालांकि, ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से यह कुछ ही समय में ये वापस आ जाते हैं। ऐसे में ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू और आयुर्वेदिक उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नींबू: एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर नींबू साइट्रिक एसिड का बड़ा स्त्रोत है। यह चेहरे को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। नींबू स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ ही पोर्स के अंदर मौजूद कीटाणुओं को भी खत्म करता है। इसके लिए एक चम्मच नमक में आधा चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच पानी को मिलाकर ब्लैकहेड्स पर लगाएं। फिर हल्के हाथों से करीब 2 से 5 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। बाद में गुनगुने पानी से स्किन को धो लें।
ओट्समील: ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए ओट्समील भी काफी फायदेमंद है। इसके लिए ओट्स में संतरे के छिलके का पाउडर और दही मिला लें। फिर इसको ब्लैकहेड्स वाली जगह पर हल्के हाथों से लगाएं। चेहरे पर कुछ देर के लिए हल्के हाथों से मसाज करें। यह ओट्समील स्क्रब स्किन को गहराई से साफ करने में कारगर है।
दूध-जायफल: जायफल त्वचा से एक्सट्रा ऑयल निकालने में प्रभावी है। खुरदुरा जायफल पाउडर एक अच्छा स्क्रबर माना जाता है। इसके लिए जायफल में दो थोड़ा-सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर हल्के हाथों से त्वचा पर मसाज करें। करीब 3-4 मिनट तक मसाज करने के बाद स्किन को धो लें।
स्ट्रॉबेरी: स्ट्रॉबेरी स्किन को जवान और खूबसूरत बनाने में मदद करती है। इसमें मौजूद हाइड्रॉक्सिल एसिड चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स को खत्म करने में मदद करता है। इसके लिए स्ट्रॉबेरी के गूदे में नींबू का जूस और शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर चेहरे पर इस पेस्ट से स्क्रब करके गुनगुने पानी से धो लें।

