Blackheads Removal Trick: चेहरे पर कई बार कील-मुंहासे निकल आते हैं, जो खूबसूरती को कम कर देते हैं। इन्हीं में से एक है नाक पर जमने वाले ब्लैकहेड्स। कई बार नाक पर जमे ये सफेद कील मुंहासों का कारण भी बनने लगते हैं। ऐसे में इन्हें हटाना काफी ज़रूरी हो जाता है। आप इन्हें कुछ घरेलू उपायों से आसानी से हटा सकते हैं।

बेकिंग सोडा और पानी का स्क्रब

ब्लैकहेड्स या सफेद कीलों को निकालने के लिए आप बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकते हैं। दरअसल, बेकिंग सोडा त्वचा से मृत कोशिकाओं को आसानी से हटाने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इसे नाक पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें। इससे ब्लैकहेड्स धीरे-धीरे हटने लगते हैं। आप इसका उपयोग हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।

नींबू और शहद का इस्तेमाल

नींबू और शहद से भी आप ब्लैकहेड्स को आसानी से हटा सकते हैं। दरअसल, नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो पोर्स को टाइट करता है और गंदगी निकालने में मदद करता है। इसे तैयार करने के लिए एक चम्मच नींबू के रस में थोड़ा सा शहद मिलाएं और नाक पर लगाएं। करीब 15 मिनट तक इसे नाक पर रखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। इससे ब्लैकहेड्स साफ तो होंगे ही, साथ ही त्वचा में ग्लो भी आने लगेगा।

अपनी फिटनेस और खूबसूरत त्वचा के लिए Sara Tendulkar पीती हैं यह खास प्रोटीन स्मूदी, खुद बताई इसकी रेसिपी

चारकोल मास्क का उपयोग

अगर आप घर पर कुछ तैयार नहीं कर पा रहे हैं, तो आप मार्केट से चारकोल मास्क ले सकते हैं। दरअसल, मार्केट में मिलने वाले चारकोल मास्क आसानी से सफेद कीलों को हटा देते हैं। इसे नाक पर लगाने के बाद कुछ समय के लिए सूखने दें। अब इसको धीरे-धीरे खींच लें।

कोहनी और घुटनों का कालापन कैसे दूर करें? इस देसी उपाय से तुरंत हट जाएगा जिद्दी से जिद्दी मैल