पेड़-पौधे लगाना भला किसे पसंद नहीं होता है? ये घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ माहौल को भी पॉजिटिव बनाने का काम करते हैं। वहीं, कुछ लोग अपने ऑफिस की डेस्क पर भी छोटे-छोटे और खूबसूरत प्लांट्स लगाना पसंद करते हैं। इनमें अधिकतर प्लांट्स वाटर बेस्ड होते हैं। यानी ये ऐसे पौधे जो पानी में ग्रो करते हैं।

दरअसल, मिट्टी वाले पौधों को अधिक देखभाल की जरूरत होती है, साथ ही इनके लिए साफ-सफाई पर भी ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। ऐसे में खासकर ऑफिस की डेस्क पर लोग पानी में उगने वाले पौधे ज्यादा लगाते हैं। हालांकि, इनके साथ भी एक समस्या अक्सर परेशान करती है, वो ये कि पानी वाले पौधों की जड़ों में समय के साथ काई या शैवाल लगने लगती है। इससे ना केवल ये दिखने में भद्दे लगने लगते हैं, बल्कि जड़ों में काई लगने से पौधों की ग्रोथ भी रुक जाती है।

अगर आपके पौधों की हालत भी कुछ ऐसी हो गई है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप पौधों की जड़ों पर लगी इस काई को आसानी से साफ कर सकते हैं। इससे पहले जान लेते हैं पौधों की जड़ों में काई लगने के कुछ संभावित कारण-

पानी वाले पौधों की जड़ों में क्यों लग जाती है काई?

पानी की गुणवत्ता

अगर आपके पौधों की जड़ों में बहुत जल्दी-जल्दी काई लग रही है, तो इसका एक कारण पानी की गुणवत्ता हो सकता है। पानी में पहले से गंदगी मौजूद होने पर काई जल्दी लगती है। ऐसे में साफ पानी में पौधा लगाएं।

सूरज की रोशनी

पानी वाले पौधों को भी थोड़ी मात्रा में सूरज की रोशनी की जरूरत होती है। ऐसे में अगर पौधे को पर्याप्त प्रकाश नहीं मिलता है, तो काई के विकास के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन जाती हैं।

साफ-सफाई

इन सब से अलग पौधे के पोट में मौजूद गंदगी भी काई का कारण बन सकती है। ऐसे में इस स्थिति से बचने के लिए समय-समय पोट की सफाई करना भी जरूरी हो जाता है।

पानी वाले पौधों की जड़ों से काई को साफ कैसे करें?

अगर तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए भी आपके पौधे की जड़ों में काई जम गई है, तो इसे साफ करने के लिए आप कुछ आसान टिप्स अपना सकते हैं। जैसे-

जड़ों की सफाई

सबसे पहले पौधे को पोट से निकालकर इसकी जड़ों को टैप के नीचे रखते हुए थोड़ा साफ करने की कोशिश करें। इससे थोड़ी काई साफ हो जाएगी। हालांकि, ध्यान रहे कि जड़ों पर पानी का प्रेशर बहुत ज्यादा नहीं होना चाहिए, साथ ही ऐसा करते समय जड़ों को रगड़े नहीं, इससे जड़ टूट सकती हैं।

अब, पोट को साफ कर इसमें साफ पानी भर दें और पौधे को वापस इसमें लगा दें।

धूप

काई को साफ करने के लिए आप थोड़े समय के लिए अपने पौधे को हल्की धूप के संपर्क में रख सकते हैं।

ब्लीच

आप पौधे के पोट में थोड़ी मात्रा में ब्लीच डाल सकते हैं, इससे शैवाल मर जाती है। हालांकि, आपको पौधे के आकार को ध्यान में रखते हुए केवल 2 से 3 चुटकी ब्लीच ही पानी में डालना है। ब्लीच की मात्रा अधिक होने पर आपका प्लांट मुरझा सकता है।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

हाइड्रोजन पेरोक्साइड को शैवाल को मारने में मददगार माना जाता है। ये भी एक प्रकार का ब्लीच ही होता है। ऐसे में आप अपने प्लांट के पोट में थोड़ी मात्रा में हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिला सकते हैं। इससे भी शैवाल खुदबखुद साफ हो जाएगी। वहीं, एक बार साफ होने पर पानी को तुरंत बदल दें और साफ पानी में पौधे को लगाएं।

इन आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने पौधों की जड़ों से काई को साफ कर सकते हैं। एक बार ऐसा होने पर समय-समय पर पौधे के पानी को बदलते रहें, साथ ही इसे थोड़ी देर हल्दी धूप के संपर्क में भी जरूर रखें। इस तरह आपका प्लांट जल्दी ग्रो कर पाएगा।